{"_id":"692f93f2469787c10903bb42","slug":"six-people-injured-as-bus-overturned-on-highway-in-shahjahanpur-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: सत्संग से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, बच्ची समेत छह घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: सत्संग से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस डिवाइडर से टकराकर पलटी, बच्ची समेत छह घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार
Updated Wed, 03 Dec 2025 08:29 AM IST
सार
शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात हादसा हो गया। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर नगरिया मोड़ के पास एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए। अन्य यात्रियों को भी चोट आई है।
विज्ञापन
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे नगरिया मोड़ पुलिस चौकी के पास श्रद्धालुओं से भरी निजी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में पांच साल की बच्ची समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य लोगों को भी मामूली चोट आई है। गंभीर घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सभी सत्संग से लौट रहे थे।
लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के लोग मथुरा में जय गुरुदेव के सत्संग में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से निजी बस में सवार होकर लौट रहे थे। बस में करीब 55 लोग सवार थे। देर रात बस नगरिया मोड़ के पास पहुंची तो अचानक से अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकराई और डिवाइडर पर ही पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग व पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालने की कवायद शुरू की। इस बीच हाईवे की एक लेन पर जाम भी लग गया।
ये लोग गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लखीमपुर खीरी जिले के थाना भीरा के चौखरिया गांव निवासी प्रदीप की पत्नी अंजू, सर्वेश की पांच वर्षीय बेटी गोल्डी, बिट्टू, रेणु, रघुवीर व एक अन्य को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां उनका उपचार शुरू किया गया। घायलों ने बताया कि सभी मथुरा में जय गुरुदेव के सत्संग में शामिल होकर लौट रहे थे।
Trending Videos
लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के लोग मथुरा में जय गुरुदेव के सत्संग में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से निजी बस में सवार होकर लौट रहे थे। बस में करीब 55 लोग सवार थे। देर रात बस नगरिया मोड़ के पास पहुंची तो अचानक से अनियंत्रित होकर डिवाडर से टकराई और डिवाइडर पर ही पलट गई। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग व पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालने की कवायद शुरू की। इस बीच हाईवे की एक लेन पर जाम भी लग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये लोग गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लखीमपुर खीरी जिले के थाना भीरा के चौखरिया गांव निवासी प्रदीप की पत्नी अंजू, सर्वेश की पांच वर्षीय बेटी गोल्डी, बिट्टू, रेणु, रघुवीर व एक अन्य को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां उनका उपचार शुरू किया गया। घायलों ने बताया कि सभी मथुरा में जय गुरुदेव के सत्संग में शामिल होकर लौट रहे थे।
हादसे के बाद मौके पर खड़े यात्री
- फोटो : संवाद
हादसे की सूचना पर एसपी देहात दीक्षा भांवरे अरुण, सीओ तिलहर ज्योति यादव भी मौके पर पहुंची। क्रेन मंगाकर बस को किनारे कराकर करीब एक घंटे के बाद जाम को खुलवाया गया है। बताते हैं कि बस का चालक शराब के नशे में था। हादसे के बाद चालक मौके से भाग गया है।
सर्दी में कांपे श्रद्धालु
हादसे के बाद श्रद्धालुओं को बस से निकालकर सड़क किनारे बैठा दिया गया। हाईवे पर सर्द हवा में वह परेशान हो गए। सर्दी के चलते श्रद्धालु कांप गए। इस बीच उनके लिए आग जलाकर तापने का इंतजाम किया गया, साथ ही दूसरी बस का इंतजाम कर उन्हें भिजवाया जाएगा।
सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल भिजवाया गया है। शेष लोगों के लिए दूसरी बस का इंतजाम कर उन्हें गंतव्य के लिए पहुंचाया जाएगा।
सर्दी में कांपे श्रद्धालु
हादसे के बाद श्रद्धालुओं को बस से निकालकर सड़क किनारे बैठा दिया गया। हाईवे पर सर्द हवा में वह परेशान हो गए। सर्दी के चलते श्रद्धालु कांप गए। इस बीच उनके लिए आग जलाकर तापने का इंतजाम किया गया, साथ ही दूसरी बस का इंतजाम कर उन्हें भिजवाया जाएगा।
सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल भिजवाया गया है। शेष लोगों के लिए दूसरी बस का इंतजाम कर उन्हें गंतव्य के लिए पहुंचाया जाएगा।