{"_id":"63c2fd42b8c51c3b5b15acdf","slug":"the-car-first-crushed-the-teenager-then-the-cyclist-shahjahanpur-news-bly5101246119-2023-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: कार ने पहले किशोरी फिर साइकिल सवार को कुचला, परिजनों में मचा कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: कार ने पहले किशोरी फिर साइकिल सवार को कुचला, परिजनों में मचा कोहराम
अमर उजाला नेटवर्क, शाहजहांपुर
Published by: बरेली ब्यूरो
Updated Sun, 15 Jan 2023 06:30 AM IST
विज्ञापन
सार
हादसे में भगवान शरण गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस रितिका और भगवानशरण को सीएचसी लेकर पहुंची। डॉक्टर ने रितिका को मृत घोषित कर दिया और भगवानशरण को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

For Reference Only
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर के पुवायां-मोहम्मदी हाईवे पर अनियंत्रित कार ने बकरी चरा रही गांव धर्मंगदपुर के राकेश कुमार की 13 वर्षीय बेटी रितिका को कुछ दिया। हादसे के बाद चालक ने कार की गति और बढ़ा दी और गांव डूंड़ा के 45 वर्षीय भगवानशरण की साइकिल में टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल भगवानशरण ने भी बाद में दम तोड़ दिया।

पुवायां से मोहम्मदी की ओर जा रही एक कार गांव धर्मंगदपुर के पास अचानक अनियंत्रित हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, कार तेजी से किनारे की ओर आई तो कुछ लोगों ने खाई में छलांग लगाकर जान बचाई, लेकिन बकरी चरा रही रितिका कार की चपेट में आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर भागा तो कुछ दूर गांव डूंड़ा निवासी भगवान शरण की साइकिल में टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में भगवान शरण गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस रितिका और भगवानशरण को सीएचसी लेकर पहुंची। डॉक्टर ने रितिका को मृत घोषित कर दिया और भगवानशरण को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में भगवानशरण ने भी दम तोड़ दिया। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राय ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजे जा रहे हैं। कार चालक की तलाश की जा रही है।