{"_id":"691c5bcf79cf2d320b0aa431","slug":"the-desire-of-the-prophet-has-been-brought-into-existence-from-eternity-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1042-158031-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: अदम से लाई है हस्ती में आरजू ए रसूल...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: अदम से लाई है हस्ती में आरजू ए रसूल...
विज्ञापन
तिलहर में हातिम अली शाह के उर्स में कव्वाली पेरश करते कव्वाल। स्रोत: कमेटी
विज्ञापन
मोहल्ला कच्चा कटरा में हातिम अली शाह के कुलशरीफ में कव्वालों ने बांधा समा
संवाद न्यूज एजेंसी
तिलहर। मोहल्ला कच्चा कटरा में हजरत हातिम अली शाह के कुलशरीफ के बाद महफिल-ए-समा में कव्वालों ने अपने कलामों से धूम मचा दी। इस दौरान अकीदतमंदों ने दरगाह पर गुलपोशी व चादरपोशी भी की।
उर्स में कव्वाल शमीम वारसी, वसीम वारसी और मुरादाबाद के मशहूर रईस झंकार कव्वाल ने अपनी कव्वाली से अकीदतमंदों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सूफियाना कलाम, मनकबत और हम्द-नात की पेशकश की गई। कव्वालों ने मन कुंतोअली मौला, हातिम शाह का दरबार, अदम से लाई है हस्ती में आरजू ए रसूल...जैसे कलाम गाकर लोगों की वाहवाही लूटी।
इस बीच दूरदराज से आए जायरीन ने दुआ के साथ हजरत हातिम अली शाह की मजार पर हाजिरी दी। इस मौके पर कटरा की खानकाह कलीमिया के असद अहमद कलीमी, रहमान शाह, चांद साबरी, मोहम्मद आशिक शाह वारसी देवा, तमन्ना शाह वारसी, कासिम वारसी, करम शाह वारसी, सूफी चांद मियां आदि मौजूद रहे। अंत में सज्जादानशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने शुक्रिया अदा किया।
--
अकीदत से मना बाबा बेकल शाह वारसी का उर्स
शाहजहांपुर। शहर के मोहल्ला अलीजई में हजरत बाबा बेकल शाह वारसी के उर्स का समापन हो गया। अंतिम दिन कुलशरीफ में दरगाह पर गुलपोशी व चादरपोशी की गई।
मजार के खादिम हाफिज शमशुल आरफीन वारसी की निगरानी में महफिल का आगाज हाफिज मोहम्मद आलम ने तिलावत-ए-कुरान से किया। पीलीभीत से आए हाफिज वली मोहम्मद ने बाबा की समाजसेवा और आदर्श जीवन पर रोशनी डाली। हाफिज मोहम्मद आलम बरकाती ने नातिया कलाम पेश किया।
कुरान पाक की आयतें पढ़कर हाफिज वली मोहम्मद ने मुल्क की तरक्की व खुशहाली की दुआ की। इसके बाद कव्वाल मासूम हसन साबरी ने जायरीन को मंत्रमुग्ध कर दिया। महफिल में हाजी वजीर, आफताब आलम बब्बन, फरीद वारसी, महबूब खां वारसी, रियाज वारसी, महफूज खां, फैसल, आबिद, यासीन वारसी मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
तिलहर। मोहल्ला कच्चा कटरा में हजरत हातिम अली शाह के कुलशरीफ के बाद महफिल-ए-समा में कव्वालों ने अपने कलामों से धूम मचा दी। इस दौरान अकीदतमंदों ने दरगाह पर गुलपोशी व चादरपोशी भी की।
उर्स में कव्वाल शमीम वारसी, वसीम वारसी और मुरादाबाद के मशहूर रईस झंकार कव्वाल ने अपनी कव्वाली से अकीदतमंदों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सूफियाना कलाम, मनकबत और हम्द-नात की पेशकश की गई। कव्वालों ने मन कुंतोअली मौला, हातिम शाह का दरबार, अदम से लाई है हस्ती में आरजू ए रसूल...जैसे कलाम गाकर लोगों की वाहवाही लूटी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच दूरदराज से आए जायरीन ने दुआ के साथ हजरत हातिम अली शाह की मजार पर हाजिरी दी। इस मौके पर कटरा की खानकाह कलीमिया के असद अहमद कलीमी, रहमान शाह, चांद साबरी, मोहम्मद आशिक शाह वारसी देवा, तमन्ना शाह वारसी, कासिम वारसी, करम शाह वारसी, सूफी चांद मियां आदि मौजूद रहे। अंत में सज्जादानशीन इकबाल हुसैन उर्फ फूल मियां ने शुक्रिया अदा किया।
अकीदत से मना बाबा बेकल शाह वारसी का उर्स
शाहजहांपुर। शहर के मोहल्ला अलीजई में हजरत बाबा बेकल शाह वारसी के उर्स का समापन हो गया। अंतिम दिन कुलशरीफ में दरगाह पर गुलपोशी व चादरपोशी की गई।
मजार के खादिम हाफिज शमशुल आरफीन वारसी की निगरानी में महफिल का आगाज हाफिज मोहम्मद आलम ने तिलावत-ए-कुरान से किया। पीलीभीत से आए हाफिज वली मोहम्मद ने बाबा की समाजसेवा और आदर्श जीवन पर रोशनी डाली। हाफिज मोहम्मद आलम बरकाती ने नातिया कलाम पेश किया।
कुरान पाक की आयतें पढ़कर हाफिज वली मोहम्मद ने मुल्क की तरक्की व खुशहाली की दुआ की। इसके बाद कव्वाल मासूम हसन साबरी ने जायरीन को मंत्रमुग्ध कर दिया। महफिल में हाजी वजीर, आफताब आलम बब्बन, फरीद वारसी, महबूब खां वारसी, रियाज वारसी, महफूज खां, फैसल, आबिद, यासीन वारसी मौजूद रहे। संवाद