सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   The opponents were overwhelmed by the tactics of the players from Kanpur, Gautam Buddh Nagar, and Ghaziabad.

Shahjahanpur News: कानपुर, गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद के खिलाड़ियों के दांवपेच से विपक्षी पस्त

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:31 PM IST
विज्ञापन
The opponents were overwhelmed by the tactics of the players from Kanpur, Gautam Buddh Nagar, and Ghaziabad.
​खिरनीबाग ​स्थित रामलीला मैदान में आयोजित 52वीं सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभ - फोटो : स्वास्थ्य उपकेंद्र पर जांच करती स्वास्थ्य टीम।
विज्ञापन
शाहजहांपुर। पूर्व सांसद स्व. जीएल कनौजिया मेमोरियल सीनियर महिला कबड्डी स्टेट चैंपियनशिप का आगाज मंगलवार को हो गया। पहले दिन कानपुर, गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद की कबड्डी खिलाड़ियों ने दांवपेच से विपक्षियों को पस्त कर जीत दर्ज की। बुधवार को प्रतियोगिता का समापन होगा।
Trending Videos

सर्दी और कोहरा होने के बावजूद जीआईसी के खेल मैदान पर कबड्डी खिलाड़ियों का जोश और उत्साह चरम पर रह। विभिन्न जनपदों से आए खिलाड़ियों के मध्य पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे से मुकाबले शुरू हुए। पहला मैच कानपुर और शाहजहांपुर के मध्य खेला गया। इसमें कानपुर की टीम ने शुरुआत से दबाव बनाकर रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन

शाहजहांपुर की टीम ने अंक हासिल करने का प्रयास किया, लेकिन कानपुर के खिलाड़ियों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सकीं। कानपुर ने 33-15 से जीत दर्ज की। इसी तरह गौतमबुद्धनगर के आगे हापुड़ कमजोर साबित हुआ। गौतमबुद्धनगर 30-6 से विजेता बना। तीसरे मैच में गाजियाबाद की टीम उन्नाव पर काफी भारी पड़ी। गाजियाबाद ने 37-11 अंकों से बाजी मार ली।
इससे पहले एसपी राजेश द्विवेदी ने कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने फीता काटने के बाद खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.संजीव कनौजिया ने बताया कि बुधवार को कबड्डी प्रतियोगिता का समापन होगा। इस मौके पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. विनय गुप्ता, नरेंद्र त्यागी, सचिन बाथम, गाडविन, प्रेमपाल, राजेश बाबू, गंगाराम प्रेमी, मसूद कमाल, प्रमोद पांडेय, विपिन अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।
--
13 टीमें कर रहीं प्रतिभाग
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 जिलों की टीमों ने आमद की है। अभी कई टीमों का आना बाकी है। उन्हें विभिन्न स्थानों पर ठहराया गया है।
--
अनुशासन और खानपान सर्वोच्च...देश के लिए मेडल जीतना बेटियों का सपना
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेरठ, बागवत, उन्नाव समेत कई जिलों की बेटियां कबड्डी में अपना दम दिखाने के लिए आई हैं। गैरजनपद से आईं अधिकतर बेटियां स्टेट और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना दम दिखा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि अनुशासन, खानपान और अभ्यास ही कबड्डी का मूलमंत्र है। फास्टफूड खाने से ताकत नहीं आती, बल्कि घर का खानपान सर्वोत्तम आहार है। प्रदेश स्तर पर खेल चुकीं बेटियां अब देश के लिए मेडल जीतने का सपना रखती हैं।
--
फोटो 18
किसान की बेटी सब पर भारी, अब भारत के लिए खेलेगी
मेरठ से आई किसान सुबेश सिंह की बेटी अंशू गुर्जर राज्य स्तर व ऑल इंडिया समेत ए ग्रेड की सारी कबड्डी प्रतियोगिता खेल चुकीं हैं। बताया कि हास्टल में रहकर कबड्डी की तैयारी करतीं हैं। अब देश के लिए खेलने का सपना है। बोलीं कि कबड्डी के लिए अनुशासन, अच्छा खानपान बेहद जरूरी है। फास्ट फूड से दूरी भी बेहद जरूरी है।
--
फोटो -17
कई बार राज्य स्तर पर खेल चुकीं
बागवत जिले के किसान सुरेश की बेटी काजल पहले भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर चुकीं हैं। ऑल इंडिया भी खेला है। उन्होंने पढ़ाई के दौरान ही कबड्डी खेल को चुना। धीरे-धीरे आगे बढ़ती चलीं गईं। काजल ने बताया कि राज्य स्तर पर कई बार खेल चुकी हैं। अब देश के लिए खेलने का सपना है। इसके लिए वह तैयारी कर रहीं हैं।
--
फोटो 15
प्रतियोगिता में पहली बार मिला खेलने का मौका
शाहजहांपुर की खिलाड़ी गीतिका त्यागी ने बताया कि पहली बार राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिला है। इसमें नया अनुभव भी मिला है। खेल को लेकर काफी रुचि है। इसलिए कबड्डी को चुना था। कोशिश है कि राष्ट्रीय स्तर तक जाएंगे, जिससे ओलंपिक में खेलने का मौका मिल सकें।
--
फोटो 16

खेल के माध्यम से आगे बढ़ने का सपना
स्थानीय तृषला वाजपेयी ने बताया कि स्कूल के समय से कबड्डी खेलना शुरू किया। खेल माध्यम से आगे बढ़ना है। इसलिए कबड्डी को चुना है। बैंकिंग की तैयारी के साथ ही खेलती भी है। सपना है कि बेहतर खेल का प्रदर्शन कर जिले का नाम देश में रोशन कर सकें। सपने को पूरा करने के लिए निरंतर अभ्यास करती हैं।

खिरनीबाग स्थित रामलीला मैदान में आयोजित 52वीं सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभ

खिरनीबाग स्थित रामलीला मैदान में आयोजित 52वीं सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभ- फोटो : स्वास्थ्य उपकेंद्र पर जांच करती स्वास्थ्य टीम।

खिरनीबाग स्थित रामलीला मैदान में आयोजित 52वीं सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभ

खिरनीबाग स्थित रामलीला मैदान में आयोजित 52वीं सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभ- फोटो : स्वास्थ्य उपकेंद्र पर जांच करती स्वास्थ्य टीम।

खिरनीबाग स्थित रामलीला मैदान में आयोजित 52वीं सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभ

खिरनीबाग स्थित रामलीला मैदान में आयोजित 52वीं सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभ- फोटो : स्वास्थ्य उपकेंद्र पर जांच करती स्वास्थ्य टीम।

खिरनीबाग स्थित रामलीला मैदान में आयोजित 52वीं सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभ

खिरनीबाग स्थित रामलीला मैदान में आयोजित 52वीं सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभ- फोटो : स्वास्थ्य उपकेंद्र पर जांच करती स्वास्थ्य टीम।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed