{"_id":"697bba3d532d0e4c9c09d200","slug":"the-power-supply-remained-shut-off-for-four-hours-instead-of-two-causing-inconvenience-to-the-people-shahjahanpur-news-c-122-1-sbly1036-164237-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur News: दो के बजाय चार घंटे तक बंद रही बिजली आपूर्ति, लोग हुए परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur News: दो के बजाय चार घंटे तक बंद रही बिजली आपूर्ति, लोग हुए परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
तिलहर। 132 केवीए उपकेंद्र पर 33 केवीए लाइन पर मरम्मत कार्य के लिए दो घंटे का शट डाउन के नाम पर चार घंटे तक बिजली ठप रखी गई। इसके चलते लोगाें को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।
पारेषण केंद्र से सुबह नौ से पूर्वाह्न 11 बजे तक मरम्मत कार्य के लिए शट डाउन की सूचना उपभोक्ताओं काे दी गई थी। बृहस्पतिवार को तय समय पर काम शुरू नहीं हो सका। कर्मचारियों ने दस से 12 बजे तक शट डाउन लेकर काम शुरू किया। धीमी गति से कार्य के चलते चार घंटों तक बिजली गायब रही। इसके चलते लोगाें को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शट डाउन के दौरान कटरा, जैतीपुर समेत कई इलाकों की आपूर्ति बाधित रही है। एसडीओ कैलाश यादव ने बताया कि मरम्मत कार्य में अपेक्षा से अधिक समय लग गया। ऐसे में कटौती की अवधि बढ़ाई गई।
--
ट्रांसफाॅर्मर पर कार्य के लिए विद्युत कटौती
खुदागंज। खुदागंज टाउन विद्युत उपकेंद्र में शुक्रवार को मरम्मत कार्य के चलते सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। जेई अमित चौधरी ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर पर कार्य के चलते आंशिक रूप से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। संवाद
--
खुले ट्रांसफॉर्मर से खतरा
कांट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली मुख्य सड़क पर खुला विद्युत ट्रांसफाॅर्मर राहगीरों और मरीजों के लिए खतरा बना हुआ है। सड़क से लगभग एक किलोमीटर दूर मोहल्ला मरहैया मार्ग पर स्थित सीएचसी में प्रतिदिन काफी लोग आते हैं। इसी मार्ग से छह मोहल्लों के निवासी भी गुजरते हैं। इसके चलते खुला ट्रांसफॉर्मर मुसीबत बना हुआ है। इससे राहगीरों की जान को खतरा है। सभासद इब्बन ने मामले में जमौर उपकेंद्र पर शिकायत की है। संवाद
Trending Videos
पारेषण केंद्र से सुबह नौ से पूर्वाह्न 11 बजे तक मरम्मत कार्य के लिए शट डाउन की सूचना उपभोक्ताओं काे दी गई थी। बृहस्पतिवार को तय समय पर काम शुरू नहीं हो सका। कर्मचारियों ने दस से 12 बजे तक शट डाउन लेकर काम शुरू किया। धीमी गति से कार्य के चलते चार घंटों तक बिजली गायब रही। इसके चलते लोगाें को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शट डाउन के दौरान कटरा, जैतीपुर समेत कई इलाकों की आपूर्ति बाधित रही है। एसडीओ कैलाश यादव ने बताया कि मरम्मत कार्य में अपेक्षा से अधिक समय लग गया। ऐसे में कटौती की अवधि बढ़ाई गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रांसफाॅर्मर पर कार्य के लिए विद्युत कटौती
खुदागंज। खुदागंज टाउन विद्युत उपकेंद्र में शुक्रवार को मरम्मत कार्य के चलते सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। जेई अमित चौधरी ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर पर कार्य के चलते आंशिक रूप से बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। संवाद
खुले ट्रांसफॉर्मर से खतरा
कांट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली मुख्य सड़क पर खुला विद्युत ट्रांसफाॅर्मर राहगीरों और मरीजों के लिए खतरा बना हुआ है। सड़क से लगभग एक किलोमीटर दूर मोहल्ला मरहैया मार्ग पर स्थित सीएचसी में प्रतिदिन काफी लोग आते हैं। इसी मार्ग से छह मोहल्लों के निवासी भी गुजरते हैं। इसके चलते खुला ट्रांसफॉर्मर मुसीबत बना हुआ है। इससे राहगीरों की जान को खतरा है। सभासद इब्बन ने मामले में जमौर उपकेंद्र पर शिकायत की है। संवाद
