{"_id":"66a3502fd33c62b856061bef","slug":"tribute-paid-to-martyrs-on-kargil-vijay-diwas-2024-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shahjahanpur: कारगिल विजय दिवस पर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि, ब्रिगेडियर अभिनंदन सिंह ने बताई शौर्यगाथा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahjahanpur: कारगिल विजय दिवस पर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि, ब्रिगेडियर अभिनंदन सिंह ने बताई शौर्यगाथा
संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर
Published by: मुकेश कुमार
Updated Fri, 26 Jul 2024 01:17 PM IST
विज्ञापन
सार
शाहजहांपुर के छावनी क्षेत्र के शहीद संग्रहालय में कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।

ब्रिगेडियर को एनसीसी कैडेट्स ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शाहजहांपुर में कारगिल विजय दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। छावनी परिषद और भारतीय सेना की ओर से छावनी क्षेत्र में स्थित शहीद संग्रहालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें केक काटकर कारगिल विजय की खुशी को जाहिर किया गया। कारगिल युद्ध में बलिदान होने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई।

Trending Videos
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अभिनंदन सिंह ने कहा कि कश्मीर के कारगिल में पाकिस्तान ने कब्जा कर लिया था। उस जमीन को छुड़ाने के लिए युद्ध लड़ना पड़ा, इसमें हमने अपने सर्वश्रेष्ठ 580 जवानों को बलिदान किया। जिसकी बदौलत ही कारगिल विजय प्राप्त हो सकी। बताया कि आजादी को बरकरार रखने के लिए तकलीफ उठानी ही पड़ती है। उन्होंने बच्चों से कहा कि ईमानदारी, मेहनत और अच्छे आचरण को बनाए रखें, जिससे देश आगे बढ़ेगा और आपको उस पर गर्व होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले ब्रिगेडियर अभिनंदन सिंह को कैडेट द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। नालंदा एक्सीलेंस स्कूल, केंद्रीय विद्यालय नंबर वन और आरएलडी स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस बीच भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोषों ने वातावरण गूंज उठा। इस मौके पर प्रमुख रूप से छावनी परिषद की सीईओ जिज्ञासा राज, छावनी परिषद के विशेष नामित सदस्य अवधेश दीक्षित, पूर्व उपाध्यक्ष गजेंद्र गंगवार आदि मौजूद रहे।