सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   Unable to get DAP, farmer hanged himself and said, "I will commit suicide."

Shahjahanpur News: डीएपी नहीं मिलने पर किसान ने गले में गले में फंदा डालकर कहा- कर लूंगा खुदकुशी

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Thu, 30 Oct 2025 01:28 AM IST
विज्ञापन
Unable to get DAP, farmer hanged himself and said, "I will commit suicide."
कांट की औदापुर समिति पर रस्सी के फंदे को गले में डालता किसान। स्रोत: वीडियो ग्रेब
विज्ञापन
कांट (शाहजहांपुर)। गेहूं की बोआई के लिए डीएपी नहीं मिलने पर औदापुर सहकारी समिति दफ्तर परिसर में एक किसान बलवीर ने पंखे से बंधी रस्सी का फंदा गले में डालकर खुदकुशी करने की बात कही। लोगों ने बमुश्किल समझाकर उसे रोका। कई दिन चक्कर लगाने के बावजूद इस किसान को खाद नहीं मिल पाई थी। मंगलवार को हुए इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि औदापुर समिति कार्यालय के पास डीएपी नहीं मिलने से परेशान किसान ने पंखे में रस्सी डालकर गले में फंदा डालकर उसे अपने हाथों से कसने का प्रयास किया। आसपास खड़े किसानों ने कई बार उसके गले से फंदा निकाला। गले में फंदा डालने वाला किसान कह रहा है कि अधिकारी केवल सत्ता से संरक्षित लोगों को खाद दे रहे हैं और उसके जैसे निम्न वर्ग के छोटे किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। इसीलिए वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर है। वीडियो की संवाद न्यूज एजेंसी पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में औदापुर समिति के कर्मचारियों ने वायरल हुए वीडियो के बारे में कुछ भी कहने से इन्कार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

--
नहीं सुधरे हालात, खाद नहीं मिलने पर मायूस होकर लौटे किसान

औदापुर समेत कांट और कौढ़ा की सहकारी समितियों पर खाद के लिए बुधवार को भी सुबह से दोपहर तक किसानों की कतार लगी रहीं। खाद नहीं मिलने पर काफी संख्या में किसान मायूस होकर घरों को लौट गए। किसानों का कहना है कि उन्हें एक सप्ताह से खाद नहीं मिली है और इसके लिए समिति कार्यालय जाने पर लगातार टाला जा रहा है। कई किसानों के आधार कार्ड और खतौनी प्रपत्र जमा करा लिए गए, लेकिन दोपहर बाद तक खाद नहीं मिल सकी।
रावतपुर के दिव्यांग जुनैद ने बताया कि खतौनी और आधार कार्ड एक दिन पहले जमा करके आज खाद लेने जाने पर समिति के कर्मचारी ने उनका आधार कार्ड फेंक दिया। हठीपुर कुर्रिया के लाल सिंह के अनुसार चार दिन से चक्कर काटने पर भी खाद दिए बगैर समिति पर उनका आधार कार्ड लौटा दिया गया।
--
सूचना मिलने पर मैं खुद मौके पर गए थे। फंदा से लटकने की कोशिश करने वाला युवक नशे का आदी है। जांच में पता चला कि इनके परिवार को 17 बोरी डीएपी दी गई है। लोगों के उकसाने पर पंखे में रस्सी डालने की कोशिश की। समितियाें पर ऐसे व्यक्तियों की निगरानी रखी जाएगी। -अखिलेश प्रताप सिंह, एआर कोआपरेटिव
--
औदापुर गांव के बलवीर को मौके पर बुलाकर बयान दर्ज किए गए हैं। उसने किसी के कहने पर नशे की हालत में ऐसा कदम उठाया है।

- सर्वेश यादव, सचिव, औदापुर सहकारी समिति
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed