सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shahjahanpur News ›   Upendra's sharp bowling left Farid Academy helpless against Police Tigers.

Shahjahanpur News: उपेंद्र की धारदार गेंदबाजी से पुलिस टाइगर के आगे फरीद अकादमी पस्त

Bareily Bureau बरेली ब्यूरो
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:15 PM IST
विज्ञापन
Upendra's sharp bowling left Farid Academy helpless against Police Tigers.
शाहजहांपुर में स्व. सूरज कांति मेमोरियल क्रिकेट लीग में उपेंद्र को मैन आफ द मैच का पुरस्कार देत
विज्ञापन
शाहजहांपुर। स्व. सूरज कांति मेमोरियल क्रिकेट लीग में पुलिस टाइगर ने फरीद अकादमी को चार विकेट से हरा दिया। विजेता टीम के उपेंद्र शुक्ला ने धारदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए।
Trending Videos

जीएफ कॉलेज के मैदान पर फरीद अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। अनूप वर्मा ने 32 और युवराज दया ने 26 रन बनाए। पूरी टीम 30 ओवर में 117 रन बना सकी। पुलिस टीम के उपेंद्र शुक्ला ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किए।
विज्ञापन
विज्ञापन

कप्तान गौरव ने दो विकेट प्राप्त किए। जवाब में पुलिस टाइगर ने छह विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। बल्लेबाज रोहित ज्वाला ने 36, उपेंद्र शुक्ला ने 26 रनों का योगदान दिया। फरीद अकादमी के गेंदबाज अदनान और प्रतीक ने दो-दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच उपेंद्र रहे।
अंपायर अभय सिंह गुर्जर और अनुज यादव तो स्कोरर मयंक कुमार रहे। इस मौके पर शिखर दीक्षित, रोहित शुक्ला, जगदीश प्रसाद, फरीद, सत्यम, मयंक शर्मा, आदिल आदि मौजूद रहे।

--
सुपरओवर में रुद्र की विस्फोटक बल्लेबाजी से निगोही टाइटंस विजयी

निगोही। निगोही प्रीमियर लीग (एनपीएल) में शुक्रवार को सुपरओवर का रोमांच देखने को मिला। रुद्र की विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर निगोही टाइटंस ने सनराइजर्स को दो रन से हराकर जीत दर्ज की।
पुवायां मार्ग पर राइस मिल के मैदान पर सनराइजर्स निगोही ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। टीम की शुरुआत धीमी रही। मध्यक्रम के बल्लेबाज अली वारिस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 27 गेंदों पर दो चौके व छह छक्कों की मदद से 47 रन जोड़े। उन्होंने अपनी टीम का स्कोर 129 रन तक पहुंचाया।
निगोही टाइटंस की ओर से यूनुस मंसूरी सबसे सफल गेंदबाज रहे। इन्होंने तीन ओवर में सिर्फ दस रन देकर दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी निगोही टाइटंस की शुरुआत खराब रही। टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। अमित राठौर 38 और इमरान अली ने 23 रन बनाकर संघर्ष किया। अंतिम ओवरों में यूनुस मंसूरी के नाबाद 12 रनों की बदौलत टाइटंस ने 129 रन बनाए और मैच टाई हो गया।
सनराइजर्स की ओर से कप्तान शादाब ने 16 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसके बाद सुपरओवर हुआ। दोनों टीमों को एक-एक ओवर खेलने का मौका मिला। निगोही टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 रन बनाए। रुद्र ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए छह गेंदों में तीन छक्के जड़कर 22 रन बना डाले।
रवि और कामरान अंसारी रन आउट हुए। टाइटंस के लिए 24 रनों का लक्ष्य रखा गया। सनराइजर्स के बल्लेबाज शादाब 13 और वारिस अली छह रन बना सके और टीम केवल 21 रन तक पहुंच सकी। निगोही टाइटंस ने दो रनों से मुकाबला जीत लिया।

--ग्रुप डी की टीम की आठ विकेट से जीत

पुवायां। चौधरी क्रिकेट एकेडमी के ओर से आयोजित मारवाह सुपर लीग में ग्रुप डी की टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। 84 रन बनाने और एक विकेट लेने पर अभय दीक्षित को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
शुक्रवार को ग्रुप सी और ग्रुप डी की टीमों के बीच मैच में ग्रुप सी के कप्तान अक्षांश कनौजिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ग्रुप सी की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में नौ विकेट पर अतिरिक्त के रूप में मिले 83 रन की बदौलत 139 रन बनाए। आरुष राय ने 15, हसन ने 14 रन और मनीष 10 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रुप डी टीम के बल्लेबाजों ने 23 ओवर में 140 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान अभय दीक्षित ने 74 गेंदों में दो छक्कों और 13 चौकों की मदद से 84 रन की नाबाद पारी खेली। निखिल ने 17 रन बनाए। कोच अमित चौधरी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed