Shamli : बहन की लाश देख उड़े भाई के होश, बोला- दहेज के लिए मार डाला, पति समेत पूरा परिवार फरार
Shamli News : शामली में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौके पर पहुंचे भाई ने बहन की लाश को देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित भाई का कहना है कि दहेज के लिए ससुराल वालों ने उसकी बहन को मार डाला।
विस्तार
शामली में गढ़ीपुख्ता के पेलखा गांव में बुधवार की देर रात जहरीले पदार्थ के सेवन से संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है।
बागपत के दोघट निवासी गोपाल ने बताया कि उन्होंने करीब साढ़े तीन साल पहले बहन लक्ष्मी की शादी पेलखा गांव निवासी युवक के साथ की थी। बताया कि बुधवार की देर रात सूचना मिली कि लक्ष्मी का शव ससुराल में पड़ा है। गोपाल मौके पर पहुंचा। रात दो बजे मामले की सूचना पुलिस को दी।
आरोप है कि पिछले काफी समय से पति और ससुराल के अन्य लोग दहेज की खातिर बहन को परेशान कर रहे थे। मना करने पर कई बार उसकी पिटाई भी की गई। कहा कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ही ससुरालियों ने जहरीला पदार्थ देकर बहन को मार डाला और मौके से फरार हो गए।
उधर, मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गढ़ीपुख्ता थाना प्रभारी का कहना है कि परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: सजा-ए-मौत: कातिल हाथ उठाकर बोला- हां की थी हत्या, चेहरे पर न था खौफ, पहने थे ब्रांडेड कपड़े और जूते, तस्वीरें
ससुराल के लोग बहन से नहीं करने देते थे बात
गोपाल ने बताया कि उसकी बहन को पिछले काफी समय से ससुराल के लोग मायके वालों से नहीं मिलने दे रहे थे। हर बार कहने पर टाल मटोल कर दी जाती थी। पड़ोसी ने ही बहन की मौत की सूचना उन्हें कॉल कर दी।
यह भी पढ़ें: फांसी की सजा: हत्यारे ने किए थे चार कत्ल... गुरु के रिश्ते को किया था तार-तार, पढ़िए अजय हत्याकांड का हर अपडेट