सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shamli News ›   UP: Mother-in-law, who came to seek reconciliation between daughter and son-in-law, was thrown from the roof

UP: दामाद ने सास को छत से फेंककर मार डाला, बेटी से झगड़ा होने पर आई थी सुलह कराने, पति-बेटे के सामने ही वारदात

अमर उजाला नेटवर्क, शामली Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Tue, 18 Nov 2025 05:23 PM IST
सार

Shamli News: बागपत निवासी रूबीना की शादी शामली के नवाब के साथ हुई थी। दोनों के बीच छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। मायके वाले सुलह कराने आए थे। तभी दामाद और अन्य लोगों ने रूबीना की मां रुखसाना को छत से फेंक दिया।

विज्ञापन
UP: Mother-in-law, who came to seek reconciliation between daughter and son-in-law, was thrown from the roof
वारदात के पास मौके पर पहुंची पुलिस। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बेटी और दामाद के बीच सुलह कराने आए मायके वालों के साथ शामली में मारपीट की गई। दामाद ने अपने परिजनों के साथ मिलकर सास को छत से फेंककर मार डाला। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। 
Trending Videos

 

बागपत के असारा निवासी 52 वर्षीय रुखसाना अपनी बेटी के ससुराल लिलौन गांव में सुलह कराने गई थीं, लेकिन मंगलवार सुबह छत से गिरने के बाद उनकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बेटी और दामाद के बीच झगड़ा खत्म कराने पहुंची रुखसाना को ससुराल पक्ष ने पीटकर छत से फेंक दिया। सूचना पर पुलिस और एएसपी मौके पर पहुंचे तथा दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

बागपत के असारा गांव निवासी रूबी उर्फ रूबीना की शादी करीब 13 साल पहले शामली के लिलौन गांव निवासी नवाब के साथ हुई थी। दोनों के चार बच्चे हैं। कुछ दिनों से रूबी और नवाब के बीच विवाद चल रहा था। सोमवार रात भी छत पर कपड़े सुखाने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। 
 

पति छत पर कपड़े सुखाने को मना कर रहा था। सोमवार रात रूबी ने फोन कर यह बात अपने मायके वालों को बताई। मंगलवार सुबह करीब छह बजे उसके पिता वकीलू, मां रुखसाना, भाई और अन्य परिजन ससुराल पहुंचे।
 

वकीलू का आरोप है कि घर पहुंचते ही ससुराल पक्ष ने हमला बोल दिया। पत्नी रुखसाना को पीटने के बाद छत से नीचे फेंक दिया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही रुखसाना की मौत हो गई।
 

मृतका के परिजन शव लेकर कोतवाली पहुंचे और दामाद, ससुर, देवर समेत चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी। एएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। 
 

रुखसाना को मौत खींच लाई लिलौन
वकीलू ने बताया कि उन्होंने पत्नी रुखसाना को लिलौन न चलने की सलाह दी थी, लेकिन वह बार-बार जाने पर अड़ी रहीं। मजबूरन वह उसे साथ ले आए। शायद वह नहीं पहुंचती तो जान बच सकती थी। परिजनों ने कहा कि रुखसाना की मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। मोहल्ले के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।

ये भी देखें...
सर्वखाप महापंचायत: गरजे थांबेदार- लव मैरिज में अभिभावकों के हस्ताक्षर हों जरूरी, समलैंगिकता पर लिया ये फैसला    

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed