{"_id":"69766c1ae0669b4b53073d3b","slug":"bjp-wants-to-eliminate-laborers-by-making-changes-in-mnrega-gyanendra-shamli-news-c-26-1-sal1002-158304-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"मनरेगा में बदलाव कर मजदूरों को खत्म करना चाहती है भाजपा : ज्ञानेंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मनरेगा में बदलाव कर मजदूरों को खत्म करना चाहती है भाजपा : ज्ञानेंद्र
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:46 AM IST
विज्ञापन
गांव अलीपुर में मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल में बोलते जिला कोऑर्डिनेटर। स्रोत पार्टी
- फोटो : reasi news
विज्ञापन
शामली। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गांव अलीपुर में मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला कोऑर्डिनेटर ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा मनरेगा योजना में बदलाव कर गरीब मजदूरों को खत्म करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना यूपीए सरकार की देन है, जिसके तहत मजदूरों को 100 दिन का गारंटीशुदा रोजगार, महिलाओं को बराबर मजदूरी का अधिकार तथा गांवों को खेतों से जोड़ने वाले विकास कार्य सुनिश्चित किए गए थे। मनरेगा गरीब मजदूरों की लाइफ लाइन रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने न तो मनरेगा में पर्याप्त काम दिया और न ही समय से भुगतान किया। जो धन आया, उसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ। अब उसी भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए नाम बदलने और नई योजनाओं की आड़ में मनरेगा को खत्म करने की साजिश की जा रही है, जिससे मजदूरों, किसानों और युवाओं के हितों पर कुठाराघात हो रहा है।
उन्होंने चौपाल में उपस्थित जॉब कार्ड धारक मजदूरों से अपील की कि वे 10 जनवरी से 25 फरवरी तक चल रहे कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के साथ जुड़ें और इस तानाशाही सरकार के खिलाफ एकजुट होकर कलक्ट्रेट घेराव, विधानसभा घेराव एवं दिल्ली संसद घेराव में भाग लें, ताकि मजदूर अपना वजूद बचा सकें। सन्नी गुप्ता, संदीप शर्मा, कारी जुल्कान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान ने की।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना यूपीए सरकार की देन है, जिसके तहत मजदूरों को 100 दिन का गारंटीशुदा रोजगार, महिलाओं को बराबर मजदूरी का अधिकार तथा गांवों को खेतों से जोड़ने वाले विकास कार्य सुनिश्चित किए गए थे। मनरेगा गरीब मजदूरों की लाइफ लाइन रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने न तो मनरेगा में पर्याप्त काम दिया और न ही समय से भुगतान किया। जो धन आया, उसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ। अब उसी भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए नाम बदलने और नई योजनाओं की आड़ में मनरेगा को खत्म करने की साजिश की जा रही है, जिससे मजदूरों, किसानों और युवाओं के हितों पर कुठाराघात हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने चौपाल में उपस्थित जॉब कार्ड धारक मजदूरों से अपील की कि वे 10 जनवरी से 25 फरवरी तक चल रहे कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी के साथ जुड़ें और इस तानाशाही सरकार के खिलाफ एकजुट होकर कलक्ट्रेट घेराव, विधानसभा घेराव एवं दिल्ली संसद घेराव में भाग लें, ताकि मजदूर अपना वजूद बचा सकें। सन्नी गुप्ता, संदीप शर्मा, कारी जुल्कान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अखलाक प्रधान ने की।
