{"_id":"69459da8acfa3b786c0b9e45","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-155878-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: महिला ने तेल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास, मची अफरा-तफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: महिला ने तेल डालकर आत्मदाह का किया प्रयास, मची अफरा-तफरी
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। कांधला क्षेत्र के गांव सुन्ना निवासी संगीता देवी ने जमीन संबंधी मामले में दो बार पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद भी आदेशों को पलटने का आरोप लगाते हुए अपने ऊपर तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। इस दौरान उप संचालक चकबंदी कार्यालय में अफरा तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों ने महिला के हाथ से तेल से भरी बोतल छीनी। आदर्श मंडी थाना पुलिस ने महिला को समझाकर शांत किया और न्याय का भरोसा दिलाकर घर भेज दिया।
संगीता देवी शुक्रवार दोपहर को करीब डेढ़ बजे कार्यालय में पहुंची। उसने अपने साथ में लाई बोतल से तेल अपने ऊपर डालकर आत्मदाह की कोशिश की। वहां मौजूद अधिवक्ता व अन्य लोगों ने उसके हाथ से बोतल छीनकर उसे बचाया। सूचना पर आदर्श मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को समझाया और थाने ले गई। इसके बाद महिला को घर भेज दिया।
महिला ने बताया कि गांव में जून 2022 में नए चकों पर किसानों को कब्जा दिलाया गया था। संबंधित चकों को लेकर विवाद चला आ रहा है। इस मामले में पहले उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशों के क्रम में डीडीसी शामली द्वारा 22 जून 2023 को निर्णय पारित किया गया था। इसमें विपक्षियों की निगरानी खारिज कर दी गई थी। इसके बाद विपक्षी पक्षकारों द्वारा पुनः निगरानी दायर कर दी। 26 जून 2025 को उपसंचालक चकबंदी शामली द्वारा पूर्व में निर्णय हो जाने के कारण पोषणीय न मानते हुए खारिज कर दिया गया। महिला का आरोप है कि बाद में पुनर्स्थापना प्रार्थना पत्र स्वीकार कर दो जून 2025 का आदेश 15 दिसंबर 2025 को निरस्त कर दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि आदेश निरस्त होने के बाद विपक्षियों द्वारा उनके चक पर कब्जा करने और फसल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उसका कहना है कि वह तीन दिन से आ रही है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है। पीड़िता ने बताया कि इसी मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उसने तेल डालकर आत्महत्या की कोशिश की। उधर, महिला ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की है।
-- -
बेटी की शादी करे या मुकदमा लड़े
संगीता ने रोते हुए कहा कि वह उप संचालक चकबंदी कार्यालय के चक्कर लगाकर थक चुकी है। उसका पति मंदबुद्धि है। घर में उसकी बेटी बड़ी हो गई है। उसकी शादी करनी है। उसने कहा कि वह कार्यालय के चक्कर लगाकर थक चुकी है। उसकी समझ में नहीं आ रहा है कि बेटी की शादी करे या मुकदमा लड़े।
-- --
कोट-
यह मामला उपसंचालक चकबंदी कोर्ट में चल रहा है। महिला की शिकायत पर उसकी फाइल को देखा गया है। इस प्रकरण में 26 दिसंबर की तारीख लगी है। उचित कार्रवाई करते हुए जल्द ही मामले का निस्तारण करा दिया जाएगा। कांधला थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि जमीन पर कोई कब्जा न करें और न ही फसल को नुकसान पहुंचाएं। इसकी निगरानी रखी जाए।
-परमानंद झा, एडीएम न्यायिक
Trending Videos
संगीता देवी शुक्रवार दोपहर को करीब डेढ़ बजे कार्यालय में पहुंची। उसने अपने साथ में लाई बोतल से तेल अपने ऊपर डालकर आत्मदाह की कोशिश की। वहां मौजूद अधिवक्ता व अन्य लोगों ने उसके हाथ से बोतल छीनकर उसे बचाया। सूचना पर आदर्श मंडी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को समझाया और थाने ले गई। इसके बाद महिला को घर भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला ने बताया कि गांव में जून 2022 में नए चकों पर किसानों को कब्जा दिलाया गया था। संबंधित चकों को लेकर विवाद चला आ रहा है। इस मामले में पहले उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशों के क्रम में डीडीसी शामली द्वारा 22 जून 2023 को निर्णय पारित किया गया था। इसमें विपक्षियों की निगरानी खारिज कर दी गई थी। इसके बाद विपक्षी पक्षकारों द्वारा पुनः निगरानी दायर कर दी। 26 जून 2025 को उपसंचालक चकबंदी शामली द्वारा पूर्व में निर्णय हो जाने के कारण पोषणीय न मानते हुए खारिज कर दिया गया। महिला का आरोप है कि बाद में पुनर्स्थापना प्रार्थना पत्र स्वीकार कर दो जून 2025 का आदेश 15 दिसंबर 2025 को निरस्त कर दिया गया। पीड़िता का आरोप है कि आदेश निरस्त होने के बाद विपक्षियों द्वारा उनके चक पर कब्जा करने और फसल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उसका कहना है कि वह तीन दिन से आ रही है, लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है। पीड़िता ने बताया कि इसी मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर उसने तेल डालकर आत्महत्या की कोशिश की। उधर, महिला ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की है।
बेटी की शादी करे या मुकदमा लड़े
संगीता ने रोते हुए कहा कि वह उप संचालक चकबंदी कार्यालय के चक्कर लगाकर थक चुकी है। उसका पति मंदबुद्धि है। घर में उसकी बेटी बड़ी हो गई है। उसकी शादी करनी है। उसने कहा कि वह कार्यालय के चक्कर लगाकर थक चुकी है। उसकी समझ में नहीं आ रहा है कि बेटी की शादी करे या मुकदमा लड़े।
कोट-
यह मामला उपसंचालक चकबंदी कोर्ट में चल रहा है। महिला की शिकायत पर उसकी फाइल को देखा गया है। इस प्रकरण में 26 दिसंबर की तारीख लगी है। उचित कार्रवाई करते हुए जल्द ही मामले का निस्तारण करा दिया जाएगा। कांधला थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि जमीन पर कोई कब्जा न करें और न ही फसल को नुकसान पहुंचाएं। इसकी निगरानी रखी जाए।
-परमानंद झा, एडीएम न्यायिक
