{"_id":"6945a386c875f8282900fa05","slug":"sir-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-155841-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: जिले में एक लाख मतदाताओं को तलाश रहे बीएलओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: जिले में एक लाख मतदाताओं को तलाश रहे बीएलओ
विज्ञापन
विज्ञापन
शामली। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। जिले में कुल नौ लाख 75 हजार 697 मतदाता हैं, जिनमें अभी तक 810438 फार्म डिजिटलाइज हो चुके हैं, जो 83.6 प्रतिशत हैं। जिले में एक लाख 25 हजार 329 मतदाता हैं, जिनके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। बीएलओ उनके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।
चुनाव आयोग ने एआईआर के लिए पहले चार दिसंबर की तिथि तय की थी। इसके बाद इसे बढ़ाकर 17 दिसंबर किया गया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 26 दिसंबर तक किया गया है। जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एआईआर के लिए 971 बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। बीएलओ सर्वे कर मतदाताओं के फार्म भरवाकर प्राप्त करने का कार्य कर रहे हैं। जिले की तीनों विधानसभा में कुल नौ लाख 75 हजार 697 मतदाता हैं। अभी तक आठ लाख 10 हजार 438 फार्म डिजिटलाइज किए गए हैं। सर्वे में 27765 मतदाताओं की मृत्यु होना पाया गया है, जबकि 46 हजार 990 मतदाता अनुपस्थित और 78,339 मतदाता दूसरे स्थानों पर शिफ्ट होना सामने आया है। इनके बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। बीएलओ को अनुपस्थित और शिफ्ट हुए मतदाताओं के बारे में जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। बीएलओ ऐसे मतदाताओं के बारे में जानकारी जुटाने के लिए आसपास के लोगों से संपर्क कर रहे हैं। इस तरह से देखा जाए तो कैराना विधानसभा मतदाताओं के फार्म प्राप्त करने में तीनों विधानसभा में आगे है।
-- --
एआईआर की विधानसभावार स्थिति
शामली विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 17 हजार 611 कुल मतदाता हैं, जिनमें दो लाख 58 हजार 642 मतदाताओं के फार्म प्राप्त किए गए हैं, जो करीब 81.43 प्रतिशत हैं। इनके अलावा नौ हजार 951 मृतक, 15 हजार 985 अनुपस्थित और 29 हजार 351 शिफ्ट मतदाता हैं।
थानाभवन विधानसभा क्षेत्र में कुल तीन लाख 31 हजार 641 मतदाता हैं, जिनमें दो लाख 69 हजार 178 फार्म प्राप्त किए गए, जो 81.17 प्रतिशत हैं। नौ हजार 764 मृतक, 25 हजार 453 अनुपस्थित और 22 हजार 757 मतदाता शिफ्ट होना पाया गया है।
कैराना विधानसभा क्षेत्र में कुल तीन लाख 26 हजार 445 मतदाता हैं। इनमें दो लाख 82 हजार 618 मतदाताओं के फार्म प्राप्त हुए, जो 86.57 प्रतिशत हैं। इस विधानसभा में आठ हजार 50 मतदाता मृतक, पांच हजार 552 अनुपस्थित और 26 हजार 231 मतदाता शिफ्ट होना पाया गया।
Trending Videos
चुनाव आयोग ने एआईआर के लिए पहले चार दिसंबर की तिथि तय की थी। इसके बाद इसे बढ़ाकर 17 दिसंबर किया गया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 26 दिसंबर तक किया गया है। जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में एआईआर के लिए 971 बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। बीएलओ सर्वे कर मतदाताओं के फार्म भरवाकर प्राप्त करने का कार्य कर रहे हैं। जिले की तीनों विधानसभा में कुल नौ लाख 75 हजार 697 मतदाता हैं। अभी तक आठ लाख 10 हजार 438 फार्म डिजिटलाइज किए गए हैं। सर्वे में 27765 मतदाताओं की मृत्यु होना पाया गया है, जबकि 46 हजार 990 मतदाता अनुपस्थित और 78,339 मतदाता दूसरे स्थानों पर शिफ्ट होना सामने आया है। इनके बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। बीएलओ को अनुपस्थित और शिफ्ट हुए मतदाताओं के बारे में जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। बीएलओ ऐसे मतदाताओं के बारे में जानकारी जुटाने के लिए आसपास के लोगों से संपर्क कर रहे हैं। इस तरह से देखा जाए तो कैराना विधानसभा मतदाताओं के फार्म प्राप्त करने में तीनों विधानसभा में आगे है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एआईआर की विधानसभावार स्थिति
शामली विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 17 हजार 611 कुल मतदाता हैं, जिनमें दो लाख 58 हजार 642 मतदाताओं के फार्म प्राप्त किए गए हैं, जो करीब 81.43 प्रतिशत हैं। इनके अलावा नौ हजार 951 मृतक, 15 हजार 985 अनुपस्थित और 29 हजार 351 शिफ्ट मतदाता हैं।
थानाभवन विधानसभा क्षेत्र में कुल तीन लाख 31 हजार 641 मतदाता हैं, जिनमें दो लाख 69 हजार 178 फार्म प्राप्त किए गए, जो 81.17 प्रतिशत हैं। नौ हजार 764 मृतक, 25 हजार 453 अनुपस्थित और 22 हजार 757 मतदाता शिफ्ट होना पाया गया है।
कैराना विधानसभा क्षेत्र में कुल तीन लाख 26 हजार 445 मतदाता हैं। इनमें दो लाख 82 हजार 618 मतदाताओं के फार्म प्राप्त हुए, जो 86.57 प्रतिशत हैं। इस विधानसभा में आठ हजार 50 मतदाता मृतक, पांच हजार 552 अनुपस्थित और 26 हजार 231 मतदाता शिफ्ट होना पाया गया।
