{"_id":"69713363bc953f56510a393a","slug":"farmer-day-shamli-news-c-26-1-sal1002-158080-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: किसान दिवस में गूंजे बिजली, सड़क, बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के मुद्दे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: किसान दिवस में गूंजे बिजली, सड़क, बकाया गन्ना मूल्य भुगतान के मुद्दे
विज्ञापन
कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस में अपनी समस्या रखते किसान । संवाद
विज्ञापन
शामली। कलक्ट्रेट में बुधवार को डीएम अरविंद कुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किसान दिवस में जिले के किसानों ने बिजली, सड़क, पुल, गन्ना मूल्य भुगतान, जल और वायु प्रदूषण जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। किसानों ने कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।
कृषि अधिकारी प्रदीप यादव ने कहा कि किवाना, आजाद पुर डांगरौल, सुन्ना में बिजली की लटकी हाईटेंशन लाइन की समस्या का समाधान कर दिया गया है, जिस पर किसान राजन ने कहा कि सर, मौके पर चलिए, अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। डीएम ने जांच के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान किसानों ने आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर 70 हजार रुपये की अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर डीएम ने भारसी गांव के दो भाइयों के भूमि विवाद के मामले में एसडीएम सदर को सभाकक्ष में बुलाकर नाराजगी जताई। डीएम की नाराजगी के बाद एसडीएम ने नायब तहसीलदार को गांव भेजकर सुनवाई करने के निर्देश दिए।
भाकियू अराजनैतिक के कालेंद्र मलिक ने कनियान गांव के ट्रांसफार्मर की समस्या और चीनी मिलों से बकाया गन्ना भुगतान की मांग की।
अजय पिंडौरा ने ऊन चीनी मिल की छाई समस्या समाधान करने का मामला उठाया।
भाकियू टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल खाटियान ने ऊन और शामली मिल की छाई, वायु और जल प्रदूषण के समाधान की मांग की।
जयपाल सिंह कुडाना ने कुडाना गांव की 2800 बीघा भूमि के चकंबदी मामले को उठाया। इसुनील पंवार ने पूर्वी यमुना नहर की झाड़ियां साफ करने और बडौत सिंचाई विभाग के कर्मचारी किसान दिवस में न आने का मामला रखा।
किसानों ने कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद कई बार समाधान नहीं होता। डीएम ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया
कार्यक्रम का संचालन जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार ने किया। साथ में सीडीओ विनय तिवारी, उपनिदेशक कृषि प्रमोद कुमार और डीसीओ रणजीत कुशवाहा भी मौजूद रहे।
....
पशुपालन विभाग की भूमि पर कब्जा मिला तो एसडीएम,सीवीओ पर होगी एफआईआर
जिलाधिकारी ने किसान दिवस के दौरान कहा कि पशुपालन विभाग की भूमि पर यदि अवैध रुप से कब्जा मिलता है तो संबंधित सीवीओ ओर एसडीएम पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Trending Videos
कृषि अधिकारी प्रदीप यादव ने कहा कि किवाना, आजाद पुर डांगरौल, सुन्ना में बिजली की लटकी हाईटेंशन लाइन की समस्या का समाधान कर दिया गया है, जिस पर किसान राजन ने कहा कि सर, मौके पर चलिए, अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। डीएम ने जांच के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान किसानों ने आंगनबाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर 70 हजार रुपये की अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर डीएम ने भारसी गांव के दो भाइयों के भूमि विवाद के मामले में एसडीएम सदर को सभाकक्ष में बुलाकर नाराजगी जताई। डीएम की नाराजगी के बाद एसडीएम ने नायब तहसीलदार को गांव भेजकर सुनवाई करने के निर्देश दिए।
भाकियू अराजनैतिक के कालेंद्र मलिक ने कनियान गांव के ट्रांसफार्मर की समस्या और चीनी मिलों से बकाया गन्ना भुगतान की मांग की।
अजय पिंडौरा ने ऊन चीनी मिल की छाई समस्या समाधान करने का मामला उठाया।
भाकियू टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल खाटियान ने ऊन और शामली मिल की छाई, वायु और जल प्रदूषण के समाधान की मांग की।
जयपाल सिंह कुडाना ने कुडाना गांव की 2800 बीघा भूमि के चकंबदी मामले को उठाया। इसुनील पंवार ने पूर्वी यमुना नहर की झाड़ियां साफ करने और बडौत सिंचाई विभाग के कर्मचारी किसान दिवस में न आने का मामला रखा।
किसानों ने कहा कि बार-बार शिकायतों के बावजूद कई बार समाधान नहीं होता। डीएम ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया
कार्यक्रम का संचालन जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार ने किया। साथ में सीडीओ विनय तिवारी, उपनिदेशक कृषि प्रमोद कुमार और डीसीओ रणजीत कुशवाहा भी मौजूद रहे।
....
पशुपालन विभाग की भूमि पर कब्जा मिला तो एसडीएम,सीवीओ पर होगी एफआईआर
जिलाधिकारी ने किसान दिवस के दौरान कहा कि पशुपालन विभाग की भूमि पर यदि अवैध रुप से कब्जा मिलता है तो संबंधित सीवीओ ओर एसडीएम पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
