दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित ऑटो पेड़ से टकराया, पिता की मौके पर मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल
Shamli News : बागपत में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इस दर्दनाक हादसे में पिता की मौके पर मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
विस्तार
शामली के ऊन में थानाभवन मार्ग पर हथछोया गांव में ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। जिसमें पिता परमजीत की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बेटा मंजीत घायल हो गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और मृतक व घायल को सीएचसी भिजवाया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पानीपत के फतेहपुरी चौक तहसील कैंप निवासी परमजीत (60) अपने बेटे मंजीत (24) के साथ मोटरसाइकिल के स्क्रैप को खरीदने का काम करता था। सोमवार दोपहर को दोनों अपने ऑटो से थानाभवन में स्क्रैप का सामान खरीदने जा रहे थे। इसी बीच हथछोया गांव के पास मंजीत को नींद की झपकी आने से ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। जिसमें परमजीत पेड़ में टेंपो के बीच में फंस गया।
बताया गया कि परमजीत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, बेटे मनजीत को भी चोटें आईं। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने परमजीत को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: हत्या: ससुराल नहीं जा रही थी बहन, नाराज भाई ने सीने में गोली मारकर दी मौत, दो दिन पहले आया था जेल से बाहर
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। बताया गया कि परमजीत के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और है। परमजीत ही परिवार का पालन-पोषण कर रहा था।
यह भी पढ़ें: निशाने पर कौन: मैंने बहन की हत्या कर दी! पुलिस के सामने हत्यारोपी बोला-अभी चार-पांच का मर्डर और करूंगा