{"_id":"681cfe9c6d257d1e9a0e34aa","slug":"here-the-health-atms-are-out-of-order-how-can-we-check-them-shamli-news-c-26-1-smrt1048-141576-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: यहां तो खराब पड़े हैं हेल्थ एटीएम, कैसे हो जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: यहां तो खराब पड़े हैं हेल्थ एटीएम, कैसे हो जांच
विज्ञापन

जिला अस्पताल में बंद पड़ी हेल्थ एटीएम मशीन । संवाद

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शामली। जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल में लगे हेल्थ एटीएम बंद पड़े हैं। हेल्थ एटीएम का मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभागीय अधिकारी भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। कहीं पर जांच के लिए सामान नहीं है तो कहीं पर चलाने के ऑपरेटर नहीं है।
जिला अस्पताल में इमरजेंसी कक्ष में लगा हेल्थ एटीएम अधिकतर समय बंद रहता है। इसका इस्तेमाल कभी-कभी किसी व्यक्ति की एल्कोहल की जांच करने में कर लिया जाता है। मरीजों की सभी जांच लैब में होती हैं। स्टाफ नर्स ने बताया कि इसे चलाने के लिए ऑपरेटर नहीं है।
सीएचसी शामली पर पैथोलॉजी लैब में हेल्थ एटीएम लगा हुआ है। हेल्थ एटीएम चालू है, लेकिन अधिकतर जांच लैब में ही की जाती है। हेल्थ एटीएम पर ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन, शुगर आदि की दो-तीन सामान्य जांच की जाती है। लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार ने बताया कि हेल्थ एटीएम चलाने के लिए अलग से ऑपरेटर नहीं है। झिंझाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थ एटीएम मशीन करीब दो वर्षों से लगी है, लेकिन करीब छह माह से अधिक समय से शुगर, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल आदि की जांच के लिए स्ट्रिप उपलब्ध नहीं है, जिस कारण सिर्फ ब्लड प्रेशर और वजन की जांच हो रही है। ऑपरेटर अमित कुमार ने बताया कि उन्होंने कई बार विभाग को जांच की स्ट्रिप मांगने के लिए पत्राचार किया जा चुका है। कैराना सीएचसी पर ऑपरेटर की तैनाती नहीं होने के कारण हेल्थ एटीएम मशीन बंद पड़ी है। यह मशीन कमरा नंबर चार में रखी हुई है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र चौरसिया ने बताया कि स्टाफ न होने के कारण मशीन नहीं चलाई जा रही है। थानाभवन सीएचसी पर मरीजों की सुविधा को लगाया गया हेल्थ एटीएम बंद पड़ा है। एलटी अरविंद कुमार ने बताया दो वर्ष पूर्व हेल्थ एटीएम लगाया गया था। एक वर्ष की गारंटी के समय में भी एक-दो बार खराब हुआ था। कंपनी ने ठीक करा दिया। गांरटी समय पूरा होने के बाद लगभग एक वर्ष से बंद पड़ा है। कई बार शिकायत करने के बाद ठीक नहीं हुआ। सीएचसी पर आए मोहित कुमार, राजन, सुभाष सैनी, लियाकत ने बताया हेल्थ एटीएम को कोई लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
शामली। जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल में लगे हेल्थ एटीएम बंद पड़े हैं। हेल्थ एटीएम का मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभागीय अधिकारी भी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। कहीं पर जांच के लिए सामान नहीं है तो कहीं पर चलाने के ऑपरेटर नहीं है।
जिला अस्पताल में इमरजेंसी कक्ष में लगा हेल्थ एटीएम अधिकतर समय बंद रहता है। इसका इस्तेमाल कभी-कभी किसी व्यक्ति की एल्कोहल की जांच करने में कर लिया जाता है। मरीजों की सभी जांच लैब में होती हैं। स्टाफ नर्स ने बताया कि इसे चलाने के लिए ऑपरेटर नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएचसी शामली पर पैथोलॉजी लैब में हेल्थ एटीएम लगा हुआ है। हेल्थ एटीएम चालू है, लेकिन अधिकतर जांच लैब में ही की जाती है। हेल्थ एटीएम पर ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन, शुगर आदि की दो-तीन सामान्य जांच की जाती है। लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार ने बताया कि हेल्थ एटीएम चलाने के लिए अलग से ऑपरेटर नहीं है। झिंझाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हेल्थ एटीएम मशीन करीब दो वर्षों से लगी है, लेकिन करीब छह माह से अधिक समय से शुगर, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल आदि की जांच के लिए स्ट्रिप उपलब्ध नहीं है, जिस कारण सिर्फ ब्लड प्रेशर और वजन की जांच हो रही है। ऑपरेटर अमित कुमार ने बताया कि उन्होंने कई बार विभाग को जांच की स्ट्रिप मांगने के लिए पत्राचार किया जा चुका है। कैराना सीएचसी पर ऑपरेटर की तैनाती नहीं होने के कारण हेल्थ एटीएम मशीन बंद पड़ी है। यह मशीन कमरा नंबर चार में रखी हुई है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र चौरसिया ने बताया कि स्टाफ न होने के कारण मशीन नहीं चलाई जा रही है। थानाभवन सीएचसी पर मरीजों की सुविधा को लगाया गया हेल्थ एटीएम बंद पड़ा है। एलटी अरविंद कुमार ने बताया दो वर्ष पूर्व हेल्थ एटीएम लगाया गया था। एक वर्ष की गारंटी के समय में भी एक-दो बार खराब हुआ था। कंपनी ने ठीक करा दिया। गांरटी समय पूरा होने के बाद लगभग एक वर्ष से बंद पड़ा है। कई बार शिकायत करने के बाद ठीक नहीं हुआ। सीएचसी पर आए मोहित कुमार, राजन, सुभाष सैनी, लियाकत ने बताया हेल्थ एटीएम को कोई लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा है।