कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या का खुलासा: आखिर क्यों उतारा था मौत के घाट? कातिल ने पूछताछ में उगला पूरा सच
Shamli Murder Case : शामली में पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता अफसर उर्फ भूरा की हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानिए आखिर भूरा की हत्या क्यों की गई थी?
विस्तार
शामली के झिंझाना में एक सप्ताह पूर्व गांव रोटन में हुई कांग्रेस कार्यकर्ता अफसर उर्फ भूरा की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि पांच लाख रुपये के लेनदेन के विवाद में हत्या की गई थी।
पांच दिन पूर्व शुक्रवार की रात को गांव रोटन में अफसर उर्फ भूरा की पारिवारिक विवाद के चलते सिर में फावड़े से वारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी फिरोज पुत्र कौशर को मंगलवार की देर रात मेरठ-करनाल हाईवे पर बीबीपुर जलालाबाद गांव के निकट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया।
यह भी पढ़ें: कसा शिकंजा: रफीक अंसारी ने पार्षद से शुरू किया था राजनीतिक सफर, दो बार बने विधायक, रह चुके हैं हिस्ट्रीशीटर
इस मामले में पांच अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को जमीन बेचने का सौदा किया था। जमीन का सौदा कराने में अफसर उर्फ भूरा शामिल था। इसमें 17 लाख रुपये आरोपी पक्ष पर आए थे। इसके बाद उन्होंने जमीन बेचने से मना कर दिया था और पांच लाख रुपये भूरा को देकर वापस करने को कहा था। भूरा ने उस व्यक्ति को पांच लाख रुपये नहीं लौटाए थे और बाकी रुपये देने का दबाव बना रहा था।
यह भी पढ़ें: कसा शिकंजा: रफीक अंसारी ने पार्षद से शुरू किया था राजनीतिक सफर, दो बार बने विधायक, रह चुके हैं हिस्ट्रीशीटर
उन्होंने भूरा से कहा था कि वह पांच लाख रुपये उन्हें दे और वे खुद ही पूरी रकम उस व्यक्ति को वापस कर देंगे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।