{"_id":"6810c593eeccdf65a40ddc1d","slug":"shamli-an-illegal-arms-manufacturing-factory-was-running-in-a-welding-shop-three-arrested-half-made-pistols-2025-04-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shamli: वेल्डिंग की दुकान में चल रही थी अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी, तीन गिरफ्तार, अधबने तमंचे बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli: वेल्डिंग की दुकान में चल रही थी अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी, तीन गिरफ्तार, अधबने तमंचे बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शामली
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Tue, 29 Apr 2025 06:37 PM IST
सार
शामली पुलिस ने कस्बा ऊन में बाईपास पर वेल्डिंग की दुकान की आड़ में चल रही अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी को पकड़ा है।
विज्ञापन
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शामली पुलिस ने कस्बा ऊन में बाईपास पर वेल्डिंग की दुकान की आड़ में चल रही अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से बने वअधबने तमंचे तथा तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए पुलिस अवैध शस्त्र फैक्टरी संचालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि सोमवार देर रात को ऊन चौकी पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि ऊन बाईपास पर शफीक निवासी मोहल्ला सुभाषनगर ऊन की वेल्डिंग की दुकान में तमंचे बनाने का कार्य चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Meerut Crime News: पति ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, एसएसपी से लगाई गुहार, पढ़ें अपराध संक्षेप
सूचना पर पुलिस मौके ने मौके पर पहुंचकर दुकान से बाहर आते हुए दो लोगों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो तमंचे व दो कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अजहर व आरिस निवासी मोहल्ला रविदासपुरी कस्बा गढ़ीपुख्ता बताया।
दोनों ने बताया कि वे वेल्डिंग की दुकान के मालिक शफीक से तमंचा खरीदने आए थे। पुलिस ने दुकान में घुसकर तलाशी ली तो वहां पर छह तमंचे, आचठ अधबने तमंचे, आठ तमंचे की नाल, छह तमंचे की नाल अधबनी और तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए।
दोनों ने बताया कि वे वेल्डिंग की दुकान के मालिक शफीक से तमंचा खरीदने आए थे। पुलिस ने दुकान में घुसकर तलाशी ली तो वहां पर छह तमंचे, आचठ अधबने तमंचे, आठ तमंचे की नाल, छह तमंचे की नाल अधबनी और तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए।
पुलिस ने दुकान मालिक शफीक को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि शफीक रात में चोरी छिपे दुकान खोलता था और वेल्डिंग के कार्य की आड़ में तमंचे बनाकर बेचने का कार्य करता था। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर चालान कर दिया।
एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नकद इनाम देने और सीओ कैराना श्याम सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की घोषणा की है।
एसपी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नकद इनाम देने और सीओ कैराना श्याम सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की घोषणा की है।