{"_id":"6914d8a3ee8b0a3c38064994","slug":"priyanshi-and-diya-showed-their-strength-in-wrestling-shamli-news-c-26-1-aur1003-153390-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: कुश्ती में प्रियांशी और दिया ने दिखाया दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: कुश्ती में प्रियांशी और दिया ने दिखाया दम
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
झिंझाना। बलवंती देवी कन्या इंटर काॅलेज में तीन दिवसीय शालू स्मृति खेल महोत्सव का आयोजन हुआ। बुधवार को प्रतियोगिता का दूसरा दिन रहा। प्रतियोगिता में कुश्ती में प्रथम स्थान डीजीएम कॉलेज मुजफ्फरनगर की प्रियांशी व गाजियाबाद की दिया प्रथम रही। वहीं सीनियर 400 मीटर दौड़ में बलवंती इंटर कॉलेज झिंझाना की राधिका प्रथम रहीं।
बुधवार को रिले दौड़, दौड़ और कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई। सबसे पहले सीनियर वर्ग में 200 मीटर की रिले दौड़ हुई। इसमें प्रथम स्थान बलवंती झिंझाना की टीम प्रथम, एमएलटी गाजियाबाद द्वितीय व सरस्वती क्लब मुजफ्फरनगर की टीम तृतीय रही।
अंडर-14 वर्ग की रिले दौड़ में प्रथम स्थान बलवंती कॉलेज झिंझाना प्रथम, एलएमटी गाजियाबाद द्वितीय व जयसीताराम इंटर कॉलेज झिंझाना तृतीय रही। अंडर-14 वर्ग में 400 मीटर दौड़ में सत्यनारायण इंटर कॉलेज शामली की सृष्टि प्रथम, बालिका इंटर काॅलेज कांधला की वर्षा द्वितीय व जय सीताराम इंटर कॉलेज झिंझाना की मीनाक्षी तृतीय रहीं।
सीनियर वर्ग की 400 मीटर दौड़ में राधिका बलवंती झिंझाना प्रथम, राजकीय बालिका कांधला की शिवानी द्वितीय व एलएमटी गाजियाबाद की आयुषी तृतीय रही। कुश्ती में द्वितीय स्थान बलवंती की प्रेरणा और डीजीएम मुजफ्फरनगर की अंशु रही।
सीनियर 200 मीटर दौड़ में एलएमटी गाजियाबाद की लक्ष्मी प्रथम, जीआईसी कांधला की शिवानी द्वितीय व एलएमटी गाजियाबाद की आयुषी तृतीय रही। इस प्रधानाचार्या रेणू शर्मा, समिति अध्यक्ष लहना सिंह, खेल संयोजक मोहित मलिक, संजीव कुमार, दुष्यंत, संजीव राठी, उस्मान, इंद्रपाल सिंह तोमर, अंकित तोमर रहे।
Trending Videos
बुधवार को रिले दौड़, दौड़ और कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई। सबसे पहले सीनियर वर्ग में 200 मीटर की रिले दौड़ हुई। इसमें प्रथम स्थान बलवंती झिंझाना की टीम प्रथम, एमएलटी गाजियाबाद द्वितीय व सरस्वती क्लब मुजफ्फरनगर की टीम तृतीय रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंडर-14 वर्ग की रिले दौड़ में प्रथम स्थान बलवंती कॉलेज झिंझाना प्रथम, एलएमटी गाजियाबाद द्वितीय व जयसीताराम इंटर कॉलेज झिंझाना तृतीय रही। अंडर-14 वर्ग में 400 मीटर दौड़ में सत्यनारायण इंटर कॉलेज शामली की सृष्टि प्रथम, बालिका इंटर काॅलेज कांधला की वर्षा द्वितीय व जय सीताराम इंटर कॉलेज झिंझाना की मीनाक्षी तृतीय रहीं।
सीनियर वर्ग की 400 मीटर दौड़ में राधिका बलवंती झिंझाना प्रथम, राजकीय बालिका कांधला की शिवानी द्वितीय व एलएमटी गाजियाबाद की आयुषी तृतीय रही। कुश्ती में द्वितीय स्थान बलवंती की प्रेरणा और डीजीएम मुजफ्फरनगर की अंशु रही।
सीनियर 200 मीटर दौड़ में एलएमटी गाजियाबाद की लक्ष्मी प्रथम, जीआईसी कांधला की शिवानी द्वितीय व एलएमटी गाजियाबाद की आयुषी तृतीय रही। इस प्रधानाचार्या रेणू शर्मा, समिति अध्यक्ष लहना सिंह, खेल संयोजक मोहित मलिक, संजीव कुमार, दुष्यंत, संजीव राठी, उस्मान, इंद्रपाल सिंह तोमर, अंकित तोमर रहे।