{"_id":"6963473a0f7525e68e0e5fc6","slug":"shamli-part-timer-mobile-robber-caught-with-10-pistols-used-to-bring-from-gujarat-and-sell-in-haryana-2026-01-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shamli: 10 पिस्टल के साथ पकड़ा पार्ट टाइमर मोबाइल लुटेरा, गुजरात से लाकर बेचता था हरियाणा में, दो साथी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli: 10 पिस्टल के साथ पकड़ा पार्ट टाइमर मोबाइल लुटेरा, गुजरात से लाकर बेचता था हरियाणा में, दो साथी फरार
अमर उजाला नेटवर्क, शामली
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:16 PM IST
विज्ञापन
सार
झिंझाना में ऊन रोड पर मोबाइल लूट की घटना में कैराना के याहिया का नाम सामने आया था। पुलिस ने उसे पकड़ा तो पता चला कि वह पार्ट टाइम मोबाइल लूटता था, उसका मुख्य काम पिस्टलों की सप्लाई करने का है।
गिरफ्तार याहिया और उससे बरामद पिस्टल।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कैराना थाना पुलिस और स्वाट टीम ने दो माह पहले हुई झिंझाना क्षेत्र में लूट की घटना में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी याहिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी गुजरात के अहमदाबाद से हथियारों की तस्करी कर हरियाणा व आसपास के जनपदों में सप्लाई करता था। आरोपी के कब्जे से 10 पिस्टल और पांच तमंचे बरामद हुए। वह वाईजी गैंग का सदस्य है।
Trending Videos
पुलिस लाइन सभागार में एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पांच नवंबर को झिंझाना क्षेत्र में ऊन रोड पर मोबाइल फोन लूट की घटना हुई थी। इस घटना में कैराना के मोहल्ला आलखुर्द निवासी याहिया का नाम प्रकाश में आया था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी ने बताया कि शनिवार सुबह कैराना पुलिस व स्वाट टीम ने कांधला रोड जहानपुरा रजबहे की पटरी के निकट से याहिया को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से नौ पिस्टल 32 बोर, एक पिस्टल 9 एमएम, दो कारतूस 9 एमएम, चार तमंचे 315 बोर व एक तमंचा 12 बोर का बरामद हुआ। पकड़े गए बदमाश के ऊपर जानलेवा हमले, अवैध हथियार व लूट के छह मुकदमे दर्ज हैं।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह तितरवाड़ा निवासी आरिफ उर्फ पिस्टल से अहमदाबाद से हथियारों को ट्रेन से लाता था और अपने साथी नोमान निवासी तीतरवाड़ा व शाहरूख उर्फ कटप्पा निवासी कैराना के साथ मिलकर आसपास के जनपद पानीपत, करनाल व सोनीपत में अधिक दामों में बेचता था।
वह अपने साथी नोमान व शाहरूख के साथ हथियार बेचने जा रहा था। पुलिस को देखकर नोमान व शाहरूख मौके से भाग गए। आरिफ उर्फ पिस्टल पूर्व में हरियाणा के पानीपत व दिल्ली में पकड़ा जा चुका है और करीब दो साल से गांव में न रहकर कहीं बाहर ही रह रहा है। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई है।