सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shamli News ›   Protest Against Underpass Construction, BJP-SP Workers and Villagers Stop Work at Railway Gate 109

Shamli: अंडरपास निर्माण के विरोध में सड़कों पर उतरे ग्रामीण, भाजपा-सपा कार्यकर्ताओं का धरना, काम रुका

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शामली Published by: डिंपल सिरोही Updated Sat, 10 Jan 2026 04:24 PM IST
विज्ञापन
सार

जलालाबाद में रेलवे फाटक 109 पर अंडरपास निर्माण के विरोध में ग्रामीणों और भाजपा-सपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। आरओबी निर्माण की मांग के बाद रेलवे ने एक सप्ताह के लिए कार्य रोक दिया।

Protest Against Underpass Construction, BJP-SP Workers and Villagers Stop Work at Railway Gate 109
धरने पर बैठे ग्रामीण - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शामली जनपद के जलालाबाद कसबे में गंगोह मार्ग स्थित रेलवे फाटक संख्या-109 (शामली-टपरी सेक्शन) पर रेलवे द्वारा बनाए जा रहे अंडरपास के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में दर्जनों गांवों के लोग रेलवे फाटक पर एकत्र हुए और धरना देकर निर्माण कार्य रुकवा दिया।

Trending Videos


ओवरब्रिज की मांग, रेलवे को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने अंडरपास के बजाय रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण की मांग करते हुए रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। धरने का नेतृत्व भाजपा कार्यकर्ता ठाकुर जयपाल सिंह, ठाकुर सोमबीर सिंह, संजीव राणा और सपा कार्यकर्ता ठाकुर शेर सिंह राणा ने किया। जलालाबाद चेयरमैन जहीर मलिक, विहिप जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रदीप पुंडीर और भाजपा मंडल अध्यक्ष चक्रेश राणा भी मौके पर मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: कपसाड़ में कड़ा पहरा: गांव सील-अटेरना पुल पर बैरिकेडिंग, मीडिया और नेताओं की एंट्री बंद, टोल पर रोके सपा नेता

पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे
धरने की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी शामली और थानाभवन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद रेलवे के सहायक मंडल अभियंता आलोक कुमार, संजय शर्मा और संजय कुमार ने ग्रामीणों से वार्ता की।

एक सप्ताह के लिए निर्माण कार्य रोका गया
रेलवे अधिकारियों द्वारा एक सप्ताह तक अंडरपास निर्माण कार्य न करने का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। इसके पश्चात नगर पंचायत कार्यालय में रेलवे अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और चेयरमैन जहीर मलिक के साथ बैठक हुई, जिसमें स्थायी समाधान पर चर्चा की गई।

रेल मंत्री से मिलने जाएगा प्रतिनिधिमंडल
बैठक में निर्णय लिया गया कि अंडरपास निर्माण से जुड़ी समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर ग्रामीणों की मांग रखेगा।
 
रेलवे विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर शामली संजय शर्मा ने बताया कि अंडरपास निर्माण कार्य को अस्थायी रूप से एक सप्ताह के लिए रोका गया है। यदि इस अवधि में उच्च स्तर से कोई निर्णय नहीं लिया जाता है, तो आठ दिन बाद निर्माण कार्य दोबारा शुरू किया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed