{"_id":"6952d8b1af7f83eee405955e","slug":"the-drug-free-village-campaign-in-khodasma-has-received-support-from-all-sections-of-society-shamli-news-c-26-1-sal1002-156512-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: खोड़समा में नशा मुक्त गांव अभियान को मिला सर्वसमाज का समर्थन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: खोड़समा में नशा मुक्त गांव अभियान को मिला सर्वसमाज का समर्थन
संवाद न्यूज एजेंसी, शामली
Updated Tue, 30 Dec 2025 01:08 AM IST
विज्ञापन
खोड़समा गांव में बैठक में मौजूद लोग। संवाद
विज्ञापन
चौसाना। क्षेत्र के ग्राम खोड़समा में नशा मुक्त गांव अभियान को लेकर उत्साह देखने को मिला। पुराने स्कूल परिसर में आयोजित जनसभा में गांव की सभी बिरादरी और धर्मों के लोग एकत्रित हुए और नशे के खिलाफ संगठित संघर्ष करने का संकल्प लिया।
वक्ताओं ने नशे को समाज, परिवार और युवाओं के भविष्य के लिए गंभीर खतरा बताया और इसके खिलाफ संगठित अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।ग्रामीणों ने मिलकर नशा मुक्त गांव बनाने की रणनीति तैयार की। इसमें युवाओं को खेलकूद व रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना, नियमित जागरूकता सभाएं आयोजित करना, नशे के अवैध कारोबार पर निगरानी बढ़ाना और गांव स्तर पर सामाजिक पहल करना शामिल है। सभी ने अभियान को गांव-गांव तक फैलाने और इसे निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में चार युवाओं राजा, अनिरुद्ध, गगन और अर्जुन ने मंच से नशा पूरी तरह छोड़ने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने उन्हें तालियों से उत्साहवर्धन किया और हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए आने वाले आगामी चार जनवरी को एक और महत्वपूर्ण जनसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें नशा मुक्त गांव की रणनीति को अंतिम रूप देकर बड़े और ठोस फैसले लिए जाएंगे। बैठक में गांव की जिम्मेदारियां तय की जाएंगी और अभियान को व्यापक बनाने के उपायों पर चर्चा होगी।
सभा में अरविंद कुमार, समाजसेवी सुल्तान और इकबाल, ग्राम प्रधान विनोद कुमार के साथ ही ग्रामीण धर्मपाल, धर्मेंद्र और वीरेंद्र आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
वक्ताओं ने नशे को समाज, परिवार और युवाओं के भविष्य के लिए गंभीर खतरा बताया और इसके खिलाफ संगठित अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।ग्रामीणों ने मिलकर नशा मुक्त गांव बनाने की रणनीति तैयार की। इसमें युवाओं को खेलकूद व रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ना, नियमित जागरूकता सभाएं आयोजित करना, नशे के अवैध कारोबार पर निगरानी बढ़ाना और गांव स्तर पर सामाजिक पहल करना शामिल है। सभी ने अभियान को गांव-गांव तक फैलाने और इसे निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में चार युवाओं राजा, अनिरुद्ध, गगन और अर्जुन ने मंच से नशा पूरी तरह छोड़ने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने उन्हें तालियों से उत्साहवर्धन किया और हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए आने वाले आगामी चार जनवरी को एक और महत्वपूर्ण जनसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें नशा मुक्त गांव की रणनीति को अंतिम रूप देकर बड़े और ठोस फैसले लिए जाएंगे। बैठक में गांव की जिम्मेदारियां तय की जाएंगी और अभियान को व्यापक बनाने के उपायों पर चर्चा होगी।
सभा में अरविंद कुमार, समाजसेवी सुल्तान और इकबाल, ग्राम प्रधान विनोद कुमार के साथ ही ग्रामीण धर्मपाल, धर्मेंद्र और वीरेंद्र आदि उपस्थित रहे।
