सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Shamli News ›   UP: Seven houses collapsed in Shamli due to rain, two including a woman buried under the debris

UP: बारिश से शामली में सात मकान गिरे, मलबे में महिला समेत दो दबे, दो पशुओं की मौत; जलभराव से मुसीबत

अमर उजाला नेटवर्क, शामली Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Wed, 03 Sep 2025 07:40 PM IST
विज्ञापन
सार

Shamli News: जिले में तीन दिन से हो रही झमाझम बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। काम-धंधें भी लगभग ठप हो गए हैं। वहीं मकान गिरने से काफी नुकसान हुआ है। 

UP: Seven houses collapsed in Shamli due to rain, two including a woman buried under the debris
ऊन के गांव अम्बेहटा रिदान में गिरा मकान। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिले में लगातार तीसरे दिन भी बारिश चलने से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा। झिंझाना और ऊन क्षेत्र में सात लोगों के मकान गिर गए। मलबे में दबकर महिला समेत दो लोग घायल हुए। रात से लेकर शाम चार बजे तक जिले में 123 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। जिले का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा।
loader
Trending Videos

 

UP: Seven houses collapsed in Shamli due to rain, two including a woman buried under the debris
शामली में झिंझाना रोड पर बारिश के दौरान जलभराव के बीच से जाते वाहन। - फोटो : अमर उजाला
जिले में मंगलवार रात को कभी हल्की तो कभी तेज बारिश चलती रही। सुबह दस बजे बारिश थमने से लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन बादल छाये रहे। दोपहर दो बजे से फिर से झमाझम बारिश शुरू हो गई। दो घंटे तक बारिश होने से जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

UP: Seven houses collapsed in Shamli due to rain, two including a woman buried under the debris
कैराना रोड पर बारिश के दौरान जलभराव के बीच से जाते वाहन। - फोटो : अमर उजाला
देर शाम तक आसमान में बादल छाये रहे, रात में तेज बारिश होने की उम्मीद है। पूर्वी यमुना नहर लोअर खंड के सहायक अमरजीत ने बताया कि रात में 103 एमएम, जबकि दिन में शाम चार बजे तक 20 एमएम बारिश हुई। इस तरह से रात से लेकर शाम तक 123 एमएम बारिश रिकार्ड की गई।
 

मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर यूपी शाही ने बताया कि पिछले 15-20 साल में इस सीजन में बारिश के दिनों की संख्या ज्यादा है। ज्यादा दिनों में बारिश होने से फसलों को लाभ मिलता है। अभी मौसम खुलने के आसार कम हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाये रहने और बारिश होने के आसार हैं।
 

बारिश से मकान की छत गिरी, हादसा होने से बचा
गांव रज्जाक नगर में बारिश के दौरान सुनील के मकान की छत का हिस्सा अचानक गिर गया। संयोग से घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे, जिसके कारण किसी प्रकार की जान-माल की क्षति होने से बच गई। सुनील कुमार ने बताया कि घर में रखा खाने-पीने का सामान, कपड़े, बर्तन एवं अन्य घरेलू सामग्री मलबे के नीचे दब गई। उन्होंने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से तत्काल सहायता उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। ग्राम प्रधान सोरज कश्यप ने बताया कि मामले की सूचना अधिकारियों को दी गई है। 
 

चौसाना क्षेत्र के गढ़ी हसनपुर में सोनी का कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि परिवार के सभी सदस्य समय रहते बाहर निकल आए, जिससे हादसा होने से बच गया। जिजौला गांव में अंजना के कच्चे मकान की दीवार गिर गई, जिसमें सामान दब गया। वर्ष 2019 में पति शौकीन की मृत्यु के बाद से मजदूरी कर पांच बच्चों का पालन पोषण कर रही है।
 

भड़ी कोरियन गांव में जल निकासी की व्यवस्था न होने से गांव में दो फीट तक पानी भर गया। स्कूलों के कमरे तक पानी में डूब गए। बारिश में सुनील का कच्चा मकान देर रात गिर गया। उस समय उसकी पत्नी पार्वती सो रही थी। छत का मलबा गिरने से वह मामूली घायल हो गई। सनोज का कच्चा मकान भी बरसात में गिर गया। मलबे में दबे सनोज को ग्रामीणों ने बाहर निकाला और चिकित्सक के यहां उपचार कराया। मुकेश का बांध के नीचे बना मकान भी बारिश में गिर गया। एसडीएम ऊन ने कानूनगो को गांव में निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। गांव दथेड़ा में प्रवीण कोरी का कच्चा मकान गिरा है।
 

ऊन क्षेत्र में लगातार वर्षा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गांव अंबेहटा रिदान में शमीम मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहा है। वर्षा के कारण उसका मकान अचानक भर भरा कर गिर गया, जिससे घर में रखा सामान मलबे के नीचे दबने से पीड़ित को काफी नुकसान हुआ है। 
 

बारिश में बिजली आपूर्ति बाधित
शामली में लगातार बारिश से बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। रात में शहर, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में कई बार विद्युत आपूर्ति बंद रही। बुधवार को दिन में भी कई बार आपूर्ति बाधित रही। बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

मकान गिरने से दो पशुओं की मौत
गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव गढ़ी अब्दुल्ला खां में मंगलवार देर रात मकान की छत गिरने से मांगेराम के दो पशुओं की मौत हो गई। मांगेराम की मां सितारी ने बताया कि वह पशुओं को चारा डालने के लिए चारपाई से उठ रही थी, तभी मकान की छत भरभराकर गिर गई। परिवार ने जिलाधिकारी से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

यह भी देखें...
Meerut: भारी बारिश के कारण बृहस्पतिवार को भी बंद रहेंगे स्कूल, जान लें किस क्लास तक के लिए आया आदेश    
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed