{"_id":"68c714b2b2f36a08d90dd91b","slug":"fire-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-149625-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: अवैध पटाखा फैक्टरी के संचालकों की तलाश में पुलिस दे रही दबिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: अवैध पटाखा फैक्टरी के संचालकों की तलाश में पुलिस दे रही दबिश
विज्ञापन

विज्ञापन
शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र में कुड़ाना मार्ग पर पोल्ट्री फार्म की आड़ में चल रही अवैध पटाखा फैक्टरी में आग लगने की घटना के बाद पुलिस और खुफिया विभाग सतर्क हो गया है। एसपी ने बीट कांस्टेबल से लेकर थाना प्रभारियों को शहर, कस्बों व देहात में लगातार निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, पटाखा फैक्टरी संचालकों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।
गांव कुड़ाना निवासी भाकियू अराजनीतिक के मंडल अध्यक्ष दुष्यंत मलिक के पोल्ट्री फार्म में अवैध रूप से पटाखा फैक्टरी चल रही थी। शनिवार की शाम को आग लगने के बाद पटाखा फैक्टरी चलने का पता चला था। इस मामले में पोल्ट्री फार्म मालिक दुष्यंत मलिक, पटाखा फैक्टरी संचालक आमिर उर्फ भूरा और काला के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
उधर, पुलिस मौके से भागे फैक्टरी संचालकों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस की जांच में सामने आया कि पोल्ट्री फार्म का मुख्य दरवाजा बंद कर पटाखे बनाए जा रहे थे।
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में पटाखा बनाने व बिक्री करने पर रोक है। बीट कांस्टेबल, हल्का इंचार्ज और थाना प्रभारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अगर कहीं पर भी पटाखा संबंधी कोई जानकारी मिलती है तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
गांव कुड़ाना निवासी भाकियू अराजनीतिक के मंडल अध्यक्ष दुष्यंत मलिक के पोल्ट्री फार्म में अवैध रूप से पटाखा फैक्टरी चल रही थी। शनिवार की शाम को आग लगने के बाद पटाखा फैक्टरी चलने का पता चला था। इस मामले में पोल्ट्री फार्म मालिक दुष्यंत मलिक, पटाखा फैक्टरी संचालक आमिर उर्फ भूरा और काला के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उधर, पुलिस मौके से भागे फैक्टरी संचालकों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस की जांच में सामने आया कि पोल्ट्री फार्म का मुख्य दरवाजा बंद कर पटाखे बनाए जा रहे थे।
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में पटाखा बनाने व बिक्री करने पर रोक है। बीट कांस्टेबल, हल्का इंचार्ज और थाना प्रभारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। अगर कहीं पर भी पटाखा संबंधी कोई जानकारी मिलती है तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।