{"_id":"68c71472acf0bbe1300175dc","slug":"crime-news-shamli-news-c-26-1-sal1002-149626-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shamli News: लावारिस कुत्तों ने हमला कर तीन लोगों को किया घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shamli News: लावारिस कुत्तों ने हमला कर तीन लोगों को किया घायल
विज्ञापन

कांधला में कुत्ते काटने से पीड़ित सलीम। संवाद
विज्ञापन
कांधला। कस्बा कांधला व गांव खंद्रावली में तीन लोगों को लावारिस कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। घायलों को कांधला सीएचसी पर उपचार कराया गया। गंभीर रूप से घायल यामीन को दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। कुत्तों के हमले को लेकर लोगों में दहशत बनी है।
क्षेत्र में लावारिस कुत्तों की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है। क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी यामीन (62) बाजार से कार्य कर अपने घर लौट रहे थे। घर के समीप ही कुत्तों का झुंड आपस में लड़ रहा था। यामीन उनके निकट से निकले तो कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान वह जमीन पर गिर गए। कुत्तों ने उनका चेहरा नोंच दिया। शोर सुनकर लोग लाठी, डंडे लेकर दौड़े और कुत्तों को पीटकर भगाया। इसके बाद उन्हें कांधला सीएचसी पर भर्ती कराया गया। चेहरे पर घाव होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दिल्ली सफदर जंग हाॅस्पिटल रेफर कर दिया है।
वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के गांव खंद्रावली निवासी सुहैल चौहान (22) को घर से बाजार जाते समय लावारिस कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। उसको कांधला सीएचसी में भर्ती कराया गया। इसके अलावा शांति नगर कांधला देहात निवासी सलीम (45) डीलर के यहां से राशन लेकर अपने घर लौट रहे थे। नगर के रेलवे रोड पर पहुंचे तो अचानक कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। उन्हें पैर पर काटकर घायल किया गया है। उनको सीएचसी पर ले जाकर उपचार कराया गया।
n हर महीने कुत्तों के हमले में दो हजार लोग हो रहे घायल : जिले में कुत्तों व बंदरों के हमले में घायल लोग रोजाना अस्पताल में पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल से लेकर शामली, कैराना, कुड़ाना, ऊन, थानाभवन सीएचसी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर महीने दो हजार से अधिक मरीज एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं। नगर निकायों में लावारिस कुत्तों को पकड़ने के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Trending Videos
क्षेत्र में लावारिस कुत्तों की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है। क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी यामीन (62) बाजार से कार्य कर अपने घर लौट रहे थे। घर के समीप ही कुत्तों का झुंड आपस में लड़ रहा था। यामीन उनके निकट से निकले तो कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान वह जमीन पर गिर गए। कुत्तों ने उनका चेहरा नोंच दिया। शोर सुनकर लोग लाठी, डंडे लेकर दौड़े और कुत्तों को पीटकर भगाया। इसके बाद उन्हें कांधला सीएचसी पर भर्ती कराया गया। चेहरे पर घाव होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दिल्ली सफदर जंग हाॅस्पिटल रेफर कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के गांव खंद्रावली निवासी सुहैल चौहान (22) को घर से बाजार जाते समय लावारिस कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया। उसको कांधला सीएचसी में भर्ती कराया गया। इसके अलावा शांति नगर कांधला देहात निवासी सलीम (45) डीलर के यहां से राशन लेकर अपने घर लौट रहे थे। नगर के रेलवे रोड पर पहुंचे तो अचानक कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। उन्हें पैर पर काटकर घायल किया गया है। उनको सीएचसी पर ले जाकर उपचार कराया गया।
n हर महीने कुत्तों के हमले में दो हजार लोग हो रहे घायल : जिले में कुत्तों व बंदरों के हमले में घायल लोग रोजाना अस्पताल में पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल से लेकर शामली, कैराना, कुड़ाना, ऊन, थानाभवन सीएचसी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर महीने दो हजार से अधिक मरीज एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं। नगर निकायों में लावारिस कुत्तों को पकड़ने के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।