{"_id":"6782d71ad42f574e9d0bc0c2","slug":"366-children-were-vaccinated-at-43-centers-of-benwa-chc-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1034-130594-2025-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: बेंवा सीएचसी के 43 सेंटरों पर 366 बच्चों को लगा टीका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: बेंवा सीएचसी के 43 सेंटरों पर 366 बच्चों को लगा टीका
विज्ञापन
बेवा सीएचसी के महुआरा टीकाकरण सेंटर पर निरीक्षण करती सुपरवाइजर रीता मधुकर। स्रोत स्वास्थ्य विभ
विज्ञापन
सुपरवाइजर ने किया टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी
भारतभारी। बेंवा सीएचसी क्षेत्र के महुआरा, बेंवा मुस्तफा, बायरा, चकचाई, चौराबनगवा, जखौली, मड़हली रंगरेजपुर, वासा चक , मलहवार परसा सहित 43 सेंटरों पर शनिवार को 366 बच्चों का टीकाकरण के साथ-साथ 164 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के बाद टीकाकरण किया गया। इसमें उच्च जोखिम वाली 57 पाई गईं, जिनके स्वास्थ्य की जांच करते हुई। चिकित्सीय परामर्श दिया गया। महुआरा में एएनएम वंदना यादव ने ड्यूलिस्ट के आधार पर गांव के बच्चों का टीकाकरण के साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच कर जरूरी सुझाव दिए। इस दौरान फोलिक एसिड, आयरन, कैल्शियम की गोली भी वितरित की गई।
सुपरवाइजर रीता मधुकर ने आधा दर्जन टीकाकरण सेंटरों का निरीक्षण किया। उदासीन लोगों को टीकाकरण कराने के लिए जागरूक किया। गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने के सलाह दिया। शिविर के माध्यम बताया कि गर्भावस्था के शुरुआती दिनों में ही उच्च जोखिम वाले खतरे के लक्षण को चिह्नित करते हुए गर्भावस्था के प्रारंभिक दिनों में ही उपचार एवं परामर्श लेने से जच्चा और बच्चा दोनों को सुरक्षित किया जा सकता है। संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
भारतभारी। बेंवा सीएचसी क्षेत्र के महुआरा, बेंवा मुस्तफा, बायरा, चकचाई, चौराबनगवा, जखौली, मड़हली रंगरेजपुर, वासा चक , मलहवार परसा सहित 43 सेंटरों पर शनिवार को 366 बच्चों का टीकाकरण के साथ-साथ 164 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच के बाद टीकाकरण किया गया। इसमें उच्च जोखिम वाली 57 पाई गईं, जिनके स्वास्थ्य की जांच करते हुई। चिकित्सीय परामर्श दिया गया। महुआरा में एएनएम वंदना यादव ने ड्यूलिस्ट के आधार पर गांव के बच्चों का टीकाकरण के साथ ही साथ गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच कर जरूरी सुझाव दिए। इस दौरान फोलिक एसिड, आयरन, कैल्शियम की गोली भी वितरित की गई।
सुपरवाइजर रीता मधुकर ने आधा दर्जन टीकाकरण सेंटरों का निरीक्षण किया। उदासीन लोगों को टीकाकरण कराने के लिए जागरूक किया। गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने के सलाह दिया। शिविर के माध्यम बताया कि गर्भावस्था के शुरुआती दिनों में ही उच्च जोखिम वाले खतरे के लक्षण को चिह्नित करते हुए गर्भावस्था के प्रारंभिक दिनों में ही उपचार एवं परामर्श लेने से जच्चा और बच्चा दोनों को सुरक्षित किया जा सकता है। संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित किया।

केले के रेशे से उत्पाद तैयार करतीं खुशबू प्रेरणा समूह की महिलाएं। स्रोत समूह- फोटो : जिला जेल चौराहे पर कालिंद्री एक्सप्रेस के इंजन से सांड टकराने के बाद लगे जाम के पास खड़े अन्ना गोवंश।
विज्ञापन
विज्ञापन