सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Siddharthnagar News ›   PARAY BUDHA THEN WISH WORLD PEACE

बुद्ध को नमन कर विश्व कल्याण की कामना की

siddharthnagar Published by: राकेश पांडेय Updated Sat, 29 Dec 2018 11:37 PM IST
विज्ञापन
PARAY BUDHA  THEN WISH WORLD PEACE
महात्मा बुद्ध की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण से जनपद के स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की शुरूआत - फोटो : अमर उजाला
loader
जनपद के सृजन के 30वें वर्ष पर शनिवार को स्थापना दिवस परंपरागत ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सिद्धार्थ तिराहे पर स्थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। माल्यार्पण के बाद बुद्ध की क्रीड़ा स्थली स्थित मुख्य स्तूप पर पूजन कर विश्व कल्याण की कामना की गई। बौद्ध भिक्षुओं में कंबल बांटे गए। बुद्ध के धम्म को लोगों तक पहुंचाकर दुनिया भर में करूण, दया-कल्याण की भावना विकसित करने पर बल दिया गया।
विज्ञापन
Trending Videos


29 दिसंबर 1988 को जनपद सृजन के बाद से मनाए कार्यक्रमों के क्रम में मुख्यालय स्थित साड़ी व सिद्धार्थ तिराहे और बर्डपुुर स्थित तिराहे पर स्थापित बुद्ध की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद कपिलवस्तु स्थित मुख्य स्तूप पर पूजन-अर्चन करने के बाद कैंडल जलाकर परिक्रमा करते हुए विश्व कल्याण की कामना की गई। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि पूरे विश्व में बुद्ध की मिट्टी सुगंध फैली हुई है। इसके विकास के लिए तमाम प्रयास हुए, आगे भी और बेहतर प्रयास होंगे। स्वदेश दर्शन योजना के तहत हवाई सेवा शुरू होने समेत दिल्ली से अस्थि कलश लाने की दिशा में कवायद अंतिम चरण में है। सदर विधायक श्याम धनी राही ने कहा कि इस क्षेत्र को उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं। उन्होंने 2001 में 180 फिट की प्रतिमा को अंतिम रूप देने के लिए सांसद व डीएम से प्रयास करने का अनुरोध किया। शोहरतगढ़ के विधायक चौधरी अमर सिंह ने नगर पंचायत बनाने की दिशा में सार्थक प्रयास करने की बात रखी। जिलाधिकारी कुुणाल सिल्कू ने बुद्ध के विचार आज भी प्रासंगिक बताते हुए सभी से उनके उपदेश व विचार को आत्मसात करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बौद्ध धर्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय नौगढ़ के सेवानिवृत्त शिक्षक सुरेन्द्र मिश्रा, वियतनाम से आए टूरिस्ट के मुखिया मिन निहत, बौद्ध भिक्षु हर्ष रक्षित, भारतीय बौद्ध महासभा के मनिराम बौद्ध ने भी संबोधित किया। संचालन जय शंकर मिश्रा ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


बर्डपुर प्रतिनिधि के मुताबिक इस अवसर पर सीडीओ हर्षिता माथुर, एडीएम प्रमोद शंकर शुक्ला, एसडीएम उमेश चन्द्र निगम, सीओ दिलीप सिंह, सीएमओ डाँ. आरके मिश्र, डीएफओ वीके मिश्र, जिविनि राज बहादुर मौर्य, डीडी कृषि पीके कन्नौजिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, डीओ कृषि सीपी सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय, बीडीओ संजय श्रीवास्तव, पूर्व प्राचार्य राम नरेश मिश्र, पूर्व चेयरमैन घनश्याम जायसवाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कौशलेन्द्र त्रिपाठी, राजू सिंह, भाजपा नेता ओम प्रकाश यादव, नितेश पांडेय आदि की उपस्थिति रही।


चार सौ बौद्ध भिक्षुुओं में कंबल वितरित
स्थापना दिवस के मौके पर स्तूप पूजन अवसर पर प्रशासन की ओर से चार सौ कंबल का वितरण किया गया। सांसद, विधायक की अगुवाई में नेपाल से आए भिकुयुद्ध सागर, सीतापुर से आए सत्यशील, लखीमपुरखीरी से आए भंते सूर्य प्रकाश, भंते संघ रतन, गोंडा से आए विजय बहादुर, श्रावस्ती से आए भंते रतन सागर, कुशीनगर के भंते केके, लुंबिनी से आए भंते राम सागर आदि को कंबल प्रदान दिया गया।

विदेशी जब विधायक को समझ बैठे बौद्ध भिक्षु
कपिलवस्तु मुख्य स्तूप पूजन र्काक्रम में शामिल सदर विधायक श्याम धनी राही को मौके पर पहुंचे वियतनाम के एक टूरिस्ट ने उन्हें भी बौद्ध भिक्षु समझ बैठा। केसरिया रंग के गणवेश में विधायक व भिक्षुओं के वेशभूषा सामान होने के कारण उन्हें भी 20 रुपये का नोट देने पहुंच गया। बाद में एमएलए बताने पर वह अपने गंतव्य चला गया।

काटा केक, गिनाईं उपलब्धियां
जनपद स्थापना दिवस के साथ ही सुशासन दिवस के मौके पर सदर तहसील परिसर में आयोजित समारोह में सांसद जगदंबिका पाल, इटवा के विधायक डॉ.. सतीश द्विवेदी, नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के चेयरमैन श्याम बिहारी जायसवाल समेत आला अफसरों की मौजूदगी में केक काटा गया। इस मौके पर बीते 30 वर्षों में जिले की महत्वपूर्ण उपलब्धियां का प्रमुखता से जिक्र किया गया। जिसमें सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, राजकीय मेडिकल काँलेज, गोरखपुर-गोंडा आमान परिवर्तन, राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण, कपिलवस्तु में 33 करोड़ से स्वदेश दर्शन योजना के तहत कार्यों का निर्माण प्रारंभ, शोहरतगढ़ तहसील व लोटन ब्लाक का सृजन, नौगढ़, डुमरियागंज, खेसरहा व इटवा में राजकीय इंटर काँलेज, खेसरहा व डुमरियागंज में राजकीय डिग्री काँलेजकी स्थापना, केंद्रीय विद्यालय का निर्माण, राजकीय पाँलीटेक्निक काँलेज की स्थापना, नौगढ़ व सहियापुर में नवीन मंडी की स्थापना, डायट, नवोदय विद्यालय की स्थापना, कई ब्लाकों में राजकीय आईटीआई की स्थापना, बृजभूषण तिवारी जिमनेजियम निर्माण, कृषि विज्ञान केंद्र सोहना का निर्माण, डीआरडीए भवन का निर्माण, एक जिला-एक उत्पाद के तहत कालानमक चावल की पहचान, कपिलवस्तु में कला वीथिका, बौद्ध संग्रहालय का निर्माण, कपिलवस्तु महोत्सव का भव्यतम आयोजन, जनपद को खुले में शौच से मुक्त घोषित, मुख्यालय पर 132 केेवीए सब स्टेशन का निर्माण, लोहिया कला भवन को भव्यतम रूप देने जैसी प्रमुख उपलब्धियां शामिल हैं।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed