{"_id":"5c6c2ea1bdec227367367728","slug":"91550593697-siddharthnagar-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"पहले चरण में जिले के एक लाख से अधिक किसान होंगे लाभान्वित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पहले चरण में जिले के एक लाख से अधिक किसान होंगे लाभान्वित
siddharthnagar
Published by: राकेश पांडेय
Updated Tue, 19 Feb 2019 09:58 PM IST
विज्ञापन
बजट किसान
- फोटो : self
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से पहले चरण में एक लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। 24 फरवरी को इन किसानों के खातों में पहली किस्त चली जाएगी। योजना का लाभ देने के लिए मंगलवार शाम तक 67 हजार से अधिक किसानों का सत्यापन कार्य पूरा हो गया है और डाटा पीएम किसान पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। वहीं प्रशासन का दावा है कि 23 फरवरी तक एक लाख से अधिक किसानों की सूची तैयार हो जाएगी और 24 तक उनके खातों में रकम भेज दी जाएगी। हालांकि प्रशासन ने ढाई लाख से अधिक किसानों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा है। बचे किसानों को दूसरे चरण में योजना का लाभ दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की। इसके तहत जिन किसानों के पास दो हेक्टेयर से कम खेत होंगे, उन्हें साल में तीन किश्तों के रूप में दो-दो हजार की राशि दी जाएगी। बजट की घोषणा होते ही प्रदेश की योगी सरकार ने तत्काल योजना को प्रदेश भर में लागू कर दिया। मंगलवार शाम तक 67412 किसान सूची में दर्ज हो चुके हैं। इन किसानों के पास दो हेक्टेयर से कम खेत हैं। प्रशासन का दावा है कि 23 फरवरी तक एक लाख से अधिक किसानों की सूची तैयार कर ली जाएगी। इसके लिए पांचों तहसीलों में तेजी से काम भी किया जा रहा है। एसडीएम सदर उमेश चंद्र निगम ने बताया कि प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर रखकर किसानों की फीडिंग कराई जा रही है। यह काम पूरे जिले में तेजी से चल रहा है। इसकी मॉनिटरिंग लखनऊ से प्रतिदिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो रही है। डीएम कुणाल सिल्कू ने बताया कि टीमें लगातार किसानों की सूची तैयार कर फीडिंग कर रहीं हैं। लक्ष्य है कि एक लाख से अधिक किसानों के खाते में 24 फरवरी को किश्त की पहली राशि भेज दी जाए।
24 फरवरी को होगी योजना की शुरुआत
किसान सम्मान योजना की शुरूआत 24 फरवरी को गोरखपुर से होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद योजना की शुरुआत करेंगे। वहीं जिले से 20 हजार से अधिक किसानों को ले जाने का लक्ष्य गोरखपुर रखा गया है।
20 प्रतिशत किसान हैं बाहर
जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि प्रशासन को तीन लाख 79 हजार किसानों की सूची सौंपी गई थी। सर्वे के बाद यह जानकारी मिली है कि 20 प्रतिशत किसान जिले से बाहर हैं। उनके परिवार के लोग भी गांव में नहीं है। ऐसे में छूटे हुए किसानों को दूसरे चरण में मौका दिया जाएगा। बताया कि जिले का कोई भी किसान छूटने नहीं पाएगा, जो नियम के तहत होगा। उसे किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाएगा।
Trending Videos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिम बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की। इसके तहत जिन किसानों के पास दो हेक्टेयर से कम खेत होंगे, उन्हें साल में तीन किश्तों के रूप में दो-दो हजार की राशि दी जाएगी। बजट की घोषणा होते ही प्रदेश की योगी सरकार ने तत्काल योजना को प्रदेश भर में लागू कर दिया। मंगलवार शाम तक 67412 किसान सूची में दर्ज हो चुके हैं। इन किसानों के पास दो हेक्टेयर से कम खेत हैं। प्रशासन का दावा है कि 23 फरवरी तक एक लाख से अधिक किसानों की सूची तैयार कर ली जाएगी। इसके लिए पांचों तहसीलों में तेजी से काम भी किया जा रहा है। एसडीएम सदर उमेश चंद्र निगम ने बताया कि प्राइवेट कंप्यूटर ऑपरेटर रखकर किसानों की फीडिंग कराई जा रही है। यह काम पूरे जिले में तेजी से चल रहा है। इसकी मॉनिटरिंग लखनऊ से प्रतिदिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो रही है। डीएम कुणाल सिल्कू ने बताया कि टीमें लगातार किसानों की सूची तैयार कर फीडिंग कर रहीं हैं। लक्ष्य है कि एक लाख से अधिक किसानों के खाते में 24 फरवरी को किश्त की पहली राशि भेज दी जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
24 फरवरी को होगी योजना की शुरुआत
किसान सम्मान योजना की शुरूआत 24 फरवरी को गोरखपुर से होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद योजना की शुरुआत करेंगे। वहीं जिले से 20 हजार से अधिक किसानों को ले जाने का लक्ष्य गोरखपुर रखा गया है।
20 प्रतिशत किसान हैं बाहर
जिला कृषि अधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि प्रशासन को तीन लाख 79 हजार किसानों की सूची सौंपी गई थी। सर्वे के बाद यह जानकारी मिली है कि 20 प्रतिशत किसान जिले से बाहर हैं। उनके परिवार के लोग भी गांव में नहीं है। ऐसे में छूटे हुए किसानों को दूसरे चरण में मौका दिया जाएगा। बताया कि जिले का कोई भी किसान छूटने नहीं पाएगा, जो नियम के तहत होगा। उसे किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाएगा।
