{"_id":"6946e8e52f6516ee8409fc28","slug":"siddharthnagar-news-water-reaches-the-canal-irrigation-will-be-easier-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-150219-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: नहर में पहुंचा पानी, सिंचाई में होगी आसानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: नहर में पहुंचा पानी, सिंचाई में होगी आसानी
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
शोहरतगढ तहसील क्षेत्र के खरगवार गांव के पास वांनगंगा नहर में पानी आने से किसानों को सिंचाई करने
विज्ञापन
पकड़ी बाजार। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के बानगंगा नहर में शनिवार को सुबह पानी आने से किसानों को अपने गेहूं के खेत की सिंचाई करने में सुविधा होगी। पानी न आने से लोग पंपिंगसेट किराये पर लेकर अपने खेत में पानी चलाकर सिंचाई करने को मजबूर थे।
बानगंगा नहर में पानी न आने से नहर सूखी पड़ी थी, जिससे यहां पर किसान अपने गेहूं के खेत की सिंचाई समय से नहीं कर पा रहे थे। पानी न होने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की समस्या को लेकर अमर उजाला अखबार ने 16 दिसंबर के अंक में खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद सिंचाई विभाग के लोग जागे और सफाई कराने के बाद शनिवार को सुबह नहर में पानी छोड़ दिया गया।
नहर में पानी आने से अब किसानों को अपने गेहूं के खेत की सिंचाई करने में सुविधा होगी और अब उनको पंपिंग सेट किराए पर नहीं लेना पड़ेगा, जिससे अब उन पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा। क्षेत्र के शिव रक्षा मिश्र, रामू साहनी, दयादास, नंदलाल, सेवक आदि ने अमर उजाला अखबार की सराहना की।
Trending Videos
बानगंगा नहर में पानी न आने से नहर सूखी पड़ी थी, जिससे यहां पर किसान अपने गेहूं के खेत की सिंचाई समय से नहीं कर पा रहे थे। पानी न होने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लोगों की समस्या को लेकर अमर उजाला अखबार ने 16 दिसंबर के अंक में खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद सिंचाई विभाग के लोग जागे और सफाई कराने के बाद शनिवार को सुबह नहर में पानी छोड़ दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नहर में पानी आने से अब किसानों को अपने गेहूं के खेत की सिंचाई करने में सुविधा होगी और अब उनको पंपिंग सेट किराए पर नहीं लेना पड़ेगा, जिससे अब उन पर अधिक बोझ नहीं पड़ेगा। क्षेत्र के शिव रक्षा मिश्र, रामू साहनी, दयादास, नंदलाल, सेवक आदि ने अमर उजाला अखबार की सराहना की।
