{"_id":"6946e9382d518c76cf0be003","slug":"siddharthnagar-news-cold-has-increased-the-trouble-the-risk-of-paralysis-and-brain-stroke-has-increased-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-150224-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: ठंड ने बढ़ाई मुसीबत, लकवा और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: ठंड ने बढ़ाई मुसीबत, लकवा और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:02 AM IST
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज में मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी लेते स्वास्थ्य कर्मी। संवाद
विज्ञापन
-लकवा और ब्रेन स्ट्रोक के प्रतिदिन न्यूरो विभाग में आ रहे दो से तीन मरीज
सिद्धार्थनगर। ठंड के मौसम में लकवा और ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज के न्यूरो विभाग के ओपीडी में प्रतिदिन दो से तीन नए मरीज इन गंभीर बीमारियों के लक्षणों के साथ पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार सर्दी में रक्तचाप असंतुलित होने और रक्त संचार प्रभावित होने से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।
न्यूरोलॉजी ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों में अचानक हाथ-पैर सुन्न होना, मुंह टेढ़ा हो जाना, बोलने में दिक्कत और चक्कर आने जैसे लक्षण आम हैं। समय पर इलाज न मिलने पर स्थिति जानलेवा भी हो सकती है। न्यूरो विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि ठंड में शरीर की रक्त नलिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे दिमाग तक खून की आपूर्ति बाधित होने की संभवाना बढ़ जाती है। ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और हृदय रोग से ग्रसित लोगों में लकवा और ब्रेन स्ट्रोक होने की समस्या बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि लकवा या स्ट्रोक के शुरुआती लक्षण दिखते ही तत्काल चिकित्सक से सलाह ले। जबकि ठंड से बचाव के साथ नियमित दवा सेवन और बीपी की जांच करे। जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए।
-- -- -- -
इस तरह करें बचाव
-सिर, कान और शरीर को ठंड से बचाकर रखें
-ब्लड प्रेशर व शुगर की नियमित जांच कराएं
-धूम्रपान व शराब से परहेज करें
-स्ट्रोक के लक्षण दिखते ही तत्काल इलाज कराएं
Trending Videos
सिद्धार्थनगर। ठंड के मौसम में लकवा और ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज के न्यूरो विभाग के ओपीडी में प्रतिदिन दो से तीन नए मरीज इन गंभीर बीमारियों के लक्षणों के साथ पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार सर्दी में रक्तचाप असंतुलित होने और रक्त संचार प्रभावित होने से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।
न्यूरोलॉजी ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों में अचानक हाथ-पैर सुन्न होना, मुंह टेढ़ा हो जाना, बोलने में दिक्कत और चक्कर आने जैसे लक्षण आम हैं। समय पर इलाज न मिलने पर स्थिति जानलेवा भी हो सकती है। न्यूरो विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि ठंड में शरीर की रक्त नलिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे दिमाग तक खून की आपूर्ति बाधित होने की संभवाना बढ़ जाती है। ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और हृदय रोग से ग्रसित लोगों में लकवा और ब्रेन स्ट्रोक होने की समस्या बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि लकवा या स्ट्रोक के शुरुआती लक्षण दिखते ही तत्काल चिकित्सक से सलाह ले। जबकि ठंड से बचाव के साथ नियमित दवा सेवन और बीपी की जांच करे। जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस तरह करें बचाव
-सिर, कान और शरीर को ठंड से बचाकर रखें
-ब्लड प्रेशर व शुगर की नियमित जांच कराएं
-धूम्रपान व शराब से परहेज करें
-स्ट्रोक के लक्षण दिखते ही तत्काल इलाज कराएं
