{"_id":"682239fb2cd32a2e7a0b29f2","slug":"bike-rider-killed-in-accident-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-137361-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: बरात से लौट रहे बाइक सवार युवक की हादसे में मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: बरात से लौट रहे बाइक सवार युवक की हादसे में मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 12 May 2025 11:42 PM IST
विज्ञापन


भवानीगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमरियागंज चंद्रदीप मार्ग पर रविवार रात श्यामपुर गांव के पास बाइक सवार दो युवकों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक सवार की मौत हो गई। जबकि, दूसरा जख्मी हो गया। उसे बेंवा सीएचसी से जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, मोटर धर्मराज (28) पुत्र बलराम और राजेश (22) पुत्र गुरु मिलन वर्ष निवासी बनकटवा गजपुट ग्रांट थाना रेहरा जनपद बलरामपुर अपने गांव से बरात में शामिल होने के लिए बस्ती जिले के शंकरपुर भड़रिया से भवानीगंज के रास्ते जा रहे थे। वह भवानीगंज थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे धर्मराज के सिर पर गंभीर चोट आ गई। जबकि, दूसरे व्यक्ति का पैर टूट गया। धीरे-धीरे आस-पास लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष भवानीगंज अमित कुमार ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा भेजा। जहां डाॅक्टरों ने धर्मराज को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य राजेश को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से कैली रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष भवानीगंज अमित कुमार ने बताया कि मामले में केस पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, मोटर धर्मराज (28) पुत्र बलराम और राजेश (22) पुत्र गुरु मिलन वर्ष निवासी बनकटवा गजपुट ग्रांट थाना रेहरा जनपद बलरामपुर अपने गांव से बरात में शामिल होने के लिए बस्ती जिले के शंकरपुर भड़रिया से भवानीगंज के रास्ते जा रहे थे। वह भवानीगंज थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे धर्मराज के सिर पर गंभीर चोट आ गई। जबकि, दूसरे व्यक्ति का पैर टूट गया। धीरे-धीरे आस-पास लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष भवानीगंज अमित कुमार ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा भेजा। जहां डाॅक्टरों ने धर्मराज को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य राजेश को जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से कैली रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में थानाध्यक्ष भवानीगंज अमित कुमार ने बताया कि मामले में केस पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।