{"_id":"6966858678c0140d4003b872","slug":"bike-rider-killed-in-trailer-collision-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-151666-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत
विज्ञापन
सूरज। फाइल फोटो
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
तिलौली। शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के बांसी-बस्ती मार्ग पर स्थित तिलौली मोड़ के पास एक ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस दौैरान बाइक सवार किशोर ट्रेलर के पहिया के नीचे आ गया। सिर पर पहिया चढ़ने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार भाई-बहन को मामूली चोट आई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के समय किशोर हेलमेट नहीं पहना था।
बताया जा रहा है कि पांच साल की बच्ची को कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौली गए थे। लौटते समय हादसे का शिकार हाे गए।
क्षेत्र के थुम्हवाभैया गांव निवासी सूरज यादव (16) पुत्र हीरालाल गांव के ही पड़ोसी घूरहू की पांच साल की पुत्री विद्या को कुत्ते के काटने का इंजेक्शन लगवाने के लिए बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौली गए थे। विद्या के साथ उसका 12 वर्षीय भाई अनुज भी गया था। बताया जा रहा है कि इलाज कराने के बाद तीनों बाइक से घर जा रहे थे। तिलौली गांव के मोड़ के पास बस्ती-बांसी की तरफ जा रहे ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सूरज पहिया के नीचे चला गया। इस हादसे में उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा पीछे बैठे अनुज और विद्या पास गिर गए और उनको मामूली चोट आईं।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को सीएचसी तिलौली ले गए। घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर शव कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है। ट्रेलर को छोड़कर चालक फरार हो गया है। ट्रेलर पुलिस के कब्जे में हैं। एसओ शिवनगर डिडई अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि ट्रेलर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई।च
Trending Videos
तिलौली। शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के बांसी-बस्ती मार्ग पर स्थित तिलौली मोड़ के पास एक ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस दौैरान बाइक सवार किशोर ट्रेलर के पहिया के नीचे आ गया। सिर पर पहिया चढ़ने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार भाई-बहन को मामूली चोट आई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के समय किशोर हेलमेट नहीं पहना था।
बताया जा रहा है कि पांच साल की बच्ची को कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौली गए थे। लौटते समय हादसे का शिकार हाे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के थुम्हवाभैया गांव निवासी सूरज यादव (16) पुत्र हीरालाल गांव के ही पड़ोसी घूरहू की पांच साल की पुत्री विद्या को कुत्ते के काटने का इंजेक्शन लगवाने के लिए बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौली गए थे। विद्या के साथ उसका 12 वर्षीय भाई अनुज भी गया था। बताया जा रहा है कि इलाज कराने के बाद तीनों बाइक से घर जा रहे थे। तिलौली गांव के मोड़ के पास बस्ती-बांसी की तरफ जा रहे ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सूरज पहिया के नीचे चला गया। इस हादसे में उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा पीछे बैठे अनुज और विद्या पास गिर गए और उनको मामूली चोट आईं।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को सीएचसी तिलौली ले गए। घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर शव कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है। ट्रेलर को छोड़कर चालक फरार हो गया है। ट्रेलर पुलिस के कब्जे में हैं। एसओ शिवनगर डिडई अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि ट्रेलर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई।च