{"_id":"696684f2eeae00f61107fa29","slug":"loot-in-india-blow-money-in-casino-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-151631-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: भारत में करते हैं लूूट, कसीनो में उड़ाते हैं रकम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: भारत में करते हैं लूूट, कसीनो में उड़ाते हैं रकम
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल जहां धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में लोगों की पसंद है। वहीं, अपराधियों के लिए सैरगाह और सुरक्षित जोन बन चुका है। खेसरहा पुलिस के हत्थे चढ़े चोरी के आरोपी के कनेक्शन नेपाल के कसीनो से जुड़ा होना सामने आया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जिले में बढ़ रही चोरी, नकबजनी और बाइक चोरी की वारदातें अब किसी सामान्य आपराधिक प्रवृत्ति का हिस्सा नहीं रहा, बल्कि इनके पीछे नेपाल के कसीनो का एक सुनियोजित कनेक्शन है। खेसरहा पुलिस के हत्थे चढ़े एक शातिर आरोपी के कब्जे से नेपाल के कसीनो का कार्ड मिला है। उसके पास से मिले नेपाल के कसीनो कार्ड ने पूरे नेटवर्क की परतें खोल दी हैं। जांच में यह बात उभरकर सामने आ रही है कि आरोपी भारत में वारदातों को अंजाम देकर सरहद पार नेपाल में कसीनो, होटल और लॉज में चोरी, लूट की रकम उड़ाता था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले भी बाइक चोरी, नकबजनी और लूट के मामलों में गिरफ्तार कई अपराधियों से पूछताछ के दौरान यही पैटर्न सामने आ चुका है। लूट, चोरी जैसे अपराध को अंजाम देने के बाद उस रकम को लेकर नेपाल चले जाते थे, होटल में रुकना खाना और अन्य ऐश में उसे खर्च कर देते थे। यह बात पूछताछ में पकड़े गए बदमाश बता चुके हैं।
इस बार कसीनो का कार्ड मिलना मतलब पकड़ा गया आरोपी अक्सर नेपाल जाता था, और कसीनो में ही चोरी और अन्य अपराध से मिले धन और सामान पर खर्च करता था। इस संबंध में एसओ खेसरहा अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है।
Trending Videos
सिद्धार्थनगर। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल जहां धार्मिक और पर्यटन स्थल के रूप में लोगों की पसंद है। वहीं, अपराधियों के लिए सैरगाह और सुरक्षित जोन बन चुका है। खेसरहा पुलिस के हत्थे चढ़े चोरी के आरोपी के कनेक्शन नेपाल के कसीनो से जुड़ा होना सामने आया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जिले में बढ़ रही चोरी, नकबजनी और बाइक चोरी की वारदातें अब किसी सामान्य आपराधिक प्रवृत्ति का हिस्सा नहीं रहा, बल्कि इनके पीछे नेपाल के कसीनो का एक सुनियोजित कनेक्शन है। खेसरहा पुलिस के हत्थे चढ़े एक शातिर आरोपी के कब्जे से नेपाल के कसीनो का कार्ड मिला है। उसके पास से मिले नेपाल के कसीनो कार्ड ने पूरे नेटवर्क की परतें खोल दी हैं। जांच में यह बात उभरकर सामने आ रही है कि आरोपी भारत में वारदातों को अंजाम देकर सरहद पार नेपाल में कसीनो, होटल और लॉज में चोरी, लूट की रकम उड़ाता था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले भी बाइक चोरी, नकबजनी और लूट के मामलों में गिरफ्तार कई अपराधियों से पूछताछ के दौरान यही पैटर्न सामने आ चुका है। लूट, चोरी जैसे अपराध को अंजाम देने के बाद उस रकम को लेकर नेपाल चले जाते थे, होटल में रुकना खाना और अन्य ऐश में उसे खर्च कर देते थे। यह बात पूछताछ में पकड़े गए बदमाश बता चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बार कसीनो का कार्ड मिलना मतलब पकड़ा गया आरोपी अक्सर नेपाल जाता था, और कसीनो में ही चोरी और अन्य अपराध से मिले धन और सामान पर खर्च करता था। इस संबंध में एसओ खेसरहा अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है।