{"_id":"68c856175301537b3c0add9c","slug":"police-took-action-against-six-for-disturbing-peace-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-144733-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: शांतिभंग में पुलिस ने छह पर की कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: शांतिभंग में पुलिस ने छह पर की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 15 Sep 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
भवानीगंज। भवानीगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात वासा में एक व्यक्त को ग्रामीणों ने घेर लिया और उससे उसके आधार कार्ड की मांग करने लगे और मामले को लेकर कुछ लोगों ने उसे मारा पीटा भी। इस मामले में पुलिस ने छह पर शांतिभंग की कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, एक व्यक्त गांव में सवारी छोड़ने गया था। तभी गांव के कुछ लोगों ने उससे आधार कार्ड मांगा। आरोप है कि वह आधार कार्ड निकाल ही रहा था कि लोगों ने चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की है।
वहीं थाना क्षेत्र के बयारा में पुलिस ने शांति भंग में फैयाज काजी मुस्तफा उर्फ बबलू निवासी वासाचक थाना भवानीगंज, जुबेर अहमद निवासी बयारा थाना भवानीगंज, विशाल मौर्या निवासी बयारा थाना भवानीगंज, अरमान निवासी लटिया थाना भवानीगंज,राजा बाबू निवासी लटिया थाना भवानीगंज, राहुल यादव निवासी गौहनियाराज थाना डुमारियागंज आदि को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। यह जानकारी एसओ हरिओम कुशवाहा ने दी। संवाद

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, एक व्यक्त गांव में सवारी छोड़ने गया था। तभी गांव के कुछ लोगों ने उससे आधार कार्ड मांगा। आरोप है कि वह आधार कार्ड निकाल ही रहा था कि लोगों ने चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं थाना क्षेत्र के बयारा में पुलिस ने शांति भंग में फैयाज काजी मुस्तफा उर्फ बबलू निवासी वासाचक थाना भवानीगंज, जुबेर अहमद निवासी बयारा थाना भवानीगंज, विशाल मौर्या निवासी बयारा थाना भवानीगंज, अरमान निवासी लटिया थाना भवानीगंज,राजा बाबू निवासी लटिया थाना भवानीगंज, राहुल यादव निवासी गौहनियाराज थाना डुमारियागंज आदि को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। यह जानकारी एसओ हरिओम कुशवाहा ने दी। संवाद