{"_id":"68223969c5828553710b5cad","slug":"shikanja-on-mining-two-tractor-trolley-seize-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-137385-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: खनन पर शिकंजा, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: खनन पर शिकंजा, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 12 May 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन


भनवापुर। अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित के निर्देश पर नायब तहसीलदार बिंद्रेश ने रविवार की रात ग्राम धनोहरा के पास नौखान क्षेत्र में छापामारी कर अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रही दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज किया।
जानकारी के अनुसार, एसडीएम को सूचना मिली थी कि धनोहरा के निकट नौखान में व्यापक स्तर पर अवैध तरीके से मिट्टी खनन का कार्य चल रहा है। इस सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उन्होंने नायब तहसीलदार बिंद्रेश को तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने का आदेश दिया। नायब तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ रविवार देर रात नौखान क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान उन्होंने मिट्टी से लदे दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अवैध खनन करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। ट्रैक्टर चालकों से खनन संबंधी वैध कागजात मांगे गए, जिसे वे प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद नायब तहसीलदार ने दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर लिया और उन्हें अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए थाना डुमरियागंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि जब्त किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों किसकी है, इसकी डिटेल खंगाली जा रही है। नियमानुसार केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, एसडीएम को सूचना मिली थी कि धनोहरा के निकट नौखान में व्यापक स्तर पर अवैध तरीके से मिट्टी खनन का कार्य चल रहा है। इस सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उन्होंने नायब तहसीलदार बिंद्रेश को तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने का आदेश दिया। नायब तहसीलदार ने पुलिस बल के साथ रविवार देर रात नौखान क्षेत्र में दबिश दी। इस दौरान उन्होंने मिट्टी से लदे दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अवैध खनन करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। ट्रैक्टर चालकों से खनन संबंधी वैध कागजात मांगे गए, जिसे वे प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद नायब तहसीलदार ने दोनों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर लिया और उन्हें अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए थाना डुमरियागंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि जब्त किए गए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों किसकी है, इसकी डिटेल खंगाली जा रही है। नियमानुसार केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।