{"_id":"692761199be175b3340f5542","slug":"shri-rams-wedding-procession-was-taken-out-with-great-pomp-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-148804-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: धूमधाम से निकाली श्रीराम की बरात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: धूमधाम से निकाली श्रीराम की बरात
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:50 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शोहरतगढ़। परंपरागत तरीके से मंगलवार की शाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और लक्ष्मण की गाजे-बाजे के साथ बड़े ही धूमधाम बरात निकाली गई। मंदिर पुजारी सत्यप्रकाश शुक्ला ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम और लक्ष्मण को सजाकर पालकी में बैठाया। जयश्रीराम, जय हनुमान का जयघोष करते हुए बरात यहां से निकलकर गड़ाकुल तिरंगा चौक, गोलघर, पुलिस बूथ, प्रेम गली होते हुए सोनारी मोहल्ले पहुंची, जहां राधेश्याम वर्मा, टिंकू वर्मा व मोहल्ला वासियों ने श्रीराम व लक्ष्मण की आरती उतार कर द्वार पूजा की रस्म अदा की। बरातियों का स्वागत कर जलपान कराया गया।
नगर पंचायत चेयरमैन उमा अग्रवाल ने श्रीराम और लक्ष्मण को कलेवा खिलाकर उपहार भेंट किया। चेयरमैन ने कहा पौष माह शुक्ल पक्ष पंचमी को श्रीराम विवाह का आयोजन भारत ही नहीं विदेशों में भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया जाता है। लोक कल्याण के लिए ईश्वर अवतरित हुए और सृष्टि की रचना कर मानव की उत्पत्ति की। मंदिर पुजारी सत्यप्रकाश शुक्ला ने माता जानकी व श्रीराम का प्रतीकात्मक रूप से विवाह कराया और लोगों ने कन्यादान की रस्म अदा की। इस दौरान रामसेवक गुप्ता, नंदू गौड़, जयप्रकाश वर्मा, श्रवण कुमार, रविंद्र नाथ वर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
नगर पंचायत चेयरमैन उमा अग्रवाल ने श्रीराम और लक्ष्मण को कलेवा खिलाकर उपहार भेंट किया। चेयरमैन ने कहा पौष माह शुक्ल पक्ष पंचमी को श्रीराम विवाह का आयोजन भारत ही नहीं विदेशों में भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया जाता है। लोक कल्याण के लिए ईश्वर अवतरित हुए और सृष्टि की रचना कर मानव की उत्पत्ति की। मंदिर पुजारी सत्यप्रकाश शुक्ला ने माता जानकी व श्रीराम का प्रतीकात्मक रूप से विवाह कराया और लोगों ने कन्यादान की रस्म अदा की। इस दौरान रामसेवक गुप्ता, नंदू गौड़, जयप्रकाश वर्मा, श्रवण कुमार, रविंद्र नाथ वर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन