{"_id":"68d58f756154076e23058824","slug":"siddharthnagar-news-1700-security-personnel-deployed-to-maintain-peace-and-order-during-festivals-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-145301-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: त्योहारों में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1700 सुरक्षाकर्मी तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: त्योहारों में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1700 सुरक्षाकर्मी तैनात
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Fri, 26 Sep 2025 01:09 AM IST
सार
नेपाल के कपिलवस्तु जिले में हालिया हिंसा और आगामी त्योहारों के मद्देनजर 1700 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। जिला प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए विशेष सुरक्षा योजना लागू की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
- सीमा से सटे नेपाल के कपिलवस्तु में सरकार ने बीच में हुई हिंसा को देखते हुए सुरक्षा का कड़ा प्रबंध किया
खुनुवां। बड़ा दशहरा, लक्ष्मी पूजा और छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सीमा से सटे नेपाल के कपिलवस्तु जिले में विशेष सुरक्षा योजना लागू कर दी गई है। जिला सुरक्षा समिति की ओर से तैयार की इस योजना के तहत कपिलवस्तु जिला संयुक्त विशेष त्योहार सुरक्षा योजना 2082 के तहत नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल के 1700 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
मुख्य जिलाधिकारी दिल कुमार तमांग ने बताया कि जिले में एक हजार नेपाल पुलिस, 500 सशस्त्र पुलिस और बाहरी जिलों से 200 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति या अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से की गई है। जिला पुलिस कार्यालय और सशस्त्र पुलिस बल नेपाल 28वीं बटालियन ने मिलकर संभावित घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस तैनाती की रणनीतिक कार्ययोजना बनाई है। इस दौरान धार्मिक-सांप्रदायिक विवाद, अवैध पटाखा भंडारण व बिक्री, चोरी-डकैती, जुआ, शराब और नशीली दवाओं का दुरुपयोग, कालाबाजारी तथा सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण मुख्य प्राथमिकता होगी।
पुलिस अधीक्षक संतोष आचार्य ने बताया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से प्रभावी बनाने के लिए पुलिस को इसी योजना के अनुसार तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेन-जी आंदोलन के समय जेल से कैदियों के भागने की घटना के बाद से जिले में पहले से ही अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था लागू है। सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने के लिए नेपाली सेना की टीमें भी अपनी वार्षिक योजना के अनुसार एआरबी गश्त करेंगी। साथ ही सीमावर्ती इलाकों में नियमित गश्त और निगरानी बढ़ा दी जाएगी।
Trending Videos
खुनुवां। बड़ा दशहरा, लक्ष्मी पूजा और छठ पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सीमा से सटे नेपाल के कपिलवस्तु जिले में विशेष सुरक्षा योजना लागू कर दी गई है। जिला सुरक्षा समिति की ओर से तैयार की इस योजना के तहत कपिलवस्तु जिला संयुक्त विशेष त्योहार सुरक्षा योजना 2082 के तहत नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल के 1700 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।
मुख्य जिलाधिकारी दिल कुमार तमांग ने बताया कि जिले में एक हजार नेपाल पुलिस, 500 सशस्त्र पुलिस और बाहरी जिलों से 200 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति या अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से की गई है। जिला पुलिस कार्यालय और सशस्त्र पुलिस बल नेपाल 28वीं बटालियन ने मिलकर संभावित घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस तैनाती की रणनीतिक कार्ययोजना बनाई है। इस दौरान धार्मिक-सांप्रदायिक विवाद, अवैध पटाखा भंडारण व बिक्री, चोरी-डकैती, जुआ, शराब और नशीली दवाओं का दुरुपयोग, कालाबाजारी तथा सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण मुख्य प्राथमिकता होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधीक्षक संतोष आचार्य ने बताया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से प्रभावी बनाने के लिए पुलिस को इसी योजना के अनुसार तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेन-जी आंदोलन के समय जेल से कैदियों के भागने की घटना के बाद से जिले में पहले से ही अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था लागू है। सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने के लिए नेपाली सेना की टीमें भी अपनी वार्षिक योजना के अनुसार एआरबी गश्त करेंगी। साथ ही सीमावर्ती इलाकों में नियमित गश्त और निगरानी बढ़ा दी जाएगी।