{"_id":"691f6e0d1634c5a3d1032151","slug":"siddharthnagar-news-review-of-government-schemes-at-lagi-chaupal-in-bhitia-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-148503-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: भिटिया में लगी चौपाल में सरकारी योजनाओं की हुई समीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: भिटिया में लगी चौपाल में सरकारी योजनाओं की हुई समीक्षा
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Fri, 21 Nov 2025 01:07 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- उसका ब्लॉक क्षेत्र के भिटिया गांव में जाकर जानी हकीकत
उसका बाजार। भारत सरकार की अपर सचिव अनीता सी. मेश्राम ने बृहस्पतिवार को उसका बाजार विकास क्षेत्र के भिटिया गांव की समस्या, गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं का बिंदुवार समीक्षा की। आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का अन्नप्राशन कराया और गर्भवतियों को पोषण पोटली वितरित की।
समीक्षा के दौरान प्रधान संघ के अध्यक्ष श्रीश प्रताप यादव ने बताया कि हर घर नल-जल योजना के तहत बोरिंग और पाइपलाइन बिछाने की जांच कराने की मांग की। आरोप लगाया कि कार्य के दौरान कार्यदायी संस्था सड़कों को खोदकर छोड़ दे रही हैं, इससे ग्रामीणों को काफी समस्या होती है जबकि सड़क मरम्मत का कार्य भी इसी संस्था का है। इस पर अपर सचिव अनीता सी. मेश्राम ने सीडीओ बलिराम सिंह को जांच कराने के निर्देश दिए। गांव की सुशीला ने बताया कि इनके बुजुर्ग पति 20 वर्ष से लापता हैं, इनका कोई सहारा नहीं है, साथ ही पेंशन की मांग की।
अपर सचिव ने बीडीओ ओम प्रकाश गुप्ता को पेंशन दिलाने के निर्देश दिए। स्वयं सहायता समूह की आशा देवी ने बताया कि इनका समूह बकरी, भैंस, गाय पालन करती है। इससे समूह को आमदनी हो जाती है। लवकुश राजभर ने आरोप लगाया कि सोसायटी से अधिक दाम पर किसानों को खाद बेची जा रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि फर्टिलाइजर की कोई कमी नही है, ऊपर से मांग के अनुसार आपूर्ति की जा रही है। निर्देश दिया कि जांचकर खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। किसानों को परेशानी न हो। इसके अलावा बेसिक शिक्षा, बाल विकास, स्वास्थ्य, बिजली, ग्रामीण अभियंत्रण विभागों की भी समीक्षा हुई। कहा कि कई समस्याएं आई हैं इनका निदान करना जरूरी है, अधिकारी-कर्मचारी ध्यान रखें कि सभी योजना का लाभ पात्रों को मिले। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आयुष अग्रवाल, बीएसए शैलेश कुमार, डीसी मनरेगा संदीप सिंह, डीडीओ सतीश सिंह, डीपीआरओ वाचस्पति झा, डीआईओएस अरुण कुमार, डीएसओ देवेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
उसका बाजार। भारत सरकार की अपर सचिव अनीता सी. मेश्राम ने बृहस्पतिवार को उसका बाजार विकास क्षेत्र के भिटिया गांव की समस्या, गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर सरकारी योजनाओं का बिंदुवार समीक्षा की। आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का अन्नप्राशन कराया और गर्भवतियों को पोषण पोटली वितरित की।
समीक्षा के दौरान प्रधान संघ के अध्यक्ष श्रीश प्रताप यादव ने बताया कि हर घर नल-जल योजना के तहत बोरिंग और पाइपलाइन बिछाने की जांच कराने की मांग की। आरोप लगाया कि कार्य के दौरान कार्यदायी संस्था सड़कों को खोदकर छोड़ दे रही हैं, इससे ग्रामीणों को काफी समस्या होती है जबकि सड़क मरम्मत का कार्य भी इसी संस्था का है। इस पर अपर सचिव अनीता सी. मेश्राम ने सीडीओ बलिराम सिंह को जांच कराने के निर्देश दिए। गांव की सुशीला ने बताया कि इनके बुजुर्ग पति 20 वर्ष से लापता हैं, इनका कोई सहारा नहीं है, साथ ही पेंशन की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपर सचिव ने बीडीओ ओम प्रकाश गुप्ता को पेंशन दिलाने के निर्देश दिए। स्वयं सहायता समूह की आशा देवी ने बताया कि इनका समूह बकरी, भैंस, गाय पालन करती है। इससे समूह को आमदनी हो जाती है। लवकुश राजभर ने आरोप लगाया कि सोसायटी से अधिक दाम पर किसानों को खाद बेची जा रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि फर्टिलाइजर की कोई कमी नही है, ऊपर से मांग के अनुसार आपूर्ति की जा रही है। निर्देश दिया कि जांचकर खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। किसानों को परेशानी न हो। इसके अलावा बेसिक शिक्षा, बाल विकास, स्वास्थ्य, बिजली, ग्रामीण अभियंत्रण विभागों की भी समीक्षा हुई। कहा कि कई समस्याएं आई हैं इनका निदान करना जरूरी है, अधिकारी-कर्मचारी ध्यान रखें कि सभी योजना का लाभ पात्रों को मिले। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आयुष अग्रवाल, बीएसए शैलेश कुमार, डीसी मनरेगा संदीप सिंह, डीडीओ सतीश सिंह, डीपीआरओ वाचस्पति झा, डीआईओएस अरुण कुमार, डीएसओ देवेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।