{"_id":"696142e2af587c513807f2ce","slug":"siddharthnagar-news-special-buses-will-be-run-for-gorakhpur-on-makar-sankranti-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-151369-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: मकर संक्रांति पर गोरखपुर के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: मकर संक्रांति पर गोरखपुर के लिए चलाई जाएंगी स्पेशल बसें
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:10 AM IST
विज्ञापन
रोडवेज पर खड़ी बसें।
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर। मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए रोडवेज प्रशासन अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा। इससे यात्रियों को गोरखपुर जाने में आसानी होगी।
14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी। गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा है, इससे जिले के लोग हजारों की संख्या में खिचड़ी चढ़ाने के लिए जाते हैं। श्रद्धालुओं को सहूलियत देने के लिए परिवहन निगम 10 से अधिक बसों को संचालन करने का निर्णय लिया है जबकि जिले से गोरखपुर के लिए प्रतिदिन 10 बसों को संचालित किया जाता है। खिचड़ी के दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है।
एआरएम विजय कुमार गंगवार ने बताया कि खिचड़ी चढ़ाने जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए पहले से ही 10 अतिरिक्त बसें लगाई गईं हैं, जरूरत पड़ने पर इसे और भी बढ़ाया जाएगा।
Trending Videos
14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी। गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा है, इससे जिले के लोग हजारों की संख्या में खिचड़ी चढ़ाने के लिए जाते हैं। श्रद्धालुओं को सहूलियत देने के लिए परिवहन निगम 10 से अधिक बसों को संचालन करने का निर्णय लिया है जबकि जिले से गोरखपुर के लिए प्रतिदिन 10 बसों को संचालित किया जाता है। खिचड़ी के दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एआरएम विजय कुमार गंगवार ने बताया कि खिचड़ी चढ़ाने जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए पहले से ही 10 अतिरिक्त बसें लगाई गईं हैं, जरूरत पड़ने पर इसे और भी बढ़ाया जाएगा।