{"_id":"6956b992e45c8d75e90bac6b","slug":"siddharthnagar-news-weather-cooperates-new-years-joy-increases-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-150871-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: माैसम ने दिया साथ, बढ़ गया नव वर्ष का उल्लास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: माैसम ने दिया साथ, बढ़ गया नव वर्ष का उल्लास
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Fri, 02 Jan 2026 12:15 AM IST
विज्ञापन
शहर के उद्यान पार्क में स्थित गार्डन में फूलों के साथ फोटो लेती युवती। संवाद
विज्ञापन
- बीते वर्ष को यादगार बनाने के लिए डीजे पर झूमे युवा, रातभर चला छूटे पटाखे
- जनपद में पूरी रात रही उल्लास सुबह से पार्क, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी लोगों की भीड़
- रात भर दौड़ती रही पुलिस, अधिकारी भी गलियों में भ्रमण करके लेते रहे सुरक्षा का जायजा
सिद्धार्थनगर। साल 2025 को अलविदा करने और नए साल को यादगार बनाने के लिए बुधवार रात से शुरू हुआ जश्न का सिलसिला बृहस्पतिवार को जारी रहा। युवा जश्न में डूबे रहे। रात 12 बजे तक डीजे पर डांस का दौर चलता रहा। होटल और लाॅज में पार्टियों चलीं। 12.1 मिनट पर केक कटने के साथ लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। सोशल मीडिया पर शुरू हुआ बधाई का सिलसिला पूरे दिन चलता है। बृहस्पतिवार सुबह कुछ लोगों ने साल अच्छा बीते इसके लिए मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर जाकर भगवान से सुख समृद्धि की कामना की। पार्क में उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि नववर्ष लोगों के लिए सिर्फ तारीख नहीं, बल्कि नई उम्मीदों और खुशियों की शुरुआत है।
नए साल के पहले दिन पार्क, होटल गुलजार रहे। बच्चों के साथ लोग पार्क में धार्मिक स्थल पर पहुंचे। वहीं, रात्रि में जश्न में किसी प्रकार का विवाद न होने पाए, इसके लिए शाम से ही पुलिस विभाग के अधिकारी और थानेदार सड़कों उतर आए और लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम करने की अपील की। इसके साथ ही पूरी रात थानाध्यक्ष, पीआरवी की टीम अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करती रहीं। बाॅर्डर पर भी विशेष चौकसी देखने को मिली। बच्चों की हंसी, परिवारों की मुस्कान और युवाओं का उत्साह इन सबने मिलकर नववर्ष के पहले दिन को यादगार बना दिया।
नववर्ष के पहले ही दिन उद्यान पार्क लोगों की खुशियों का केंद्र बन गया। सुबह से लेकर शाम तक पार्क में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही। परिवार, युवा और बच्चे, सभी ने नए साल का स्वागत हंसी-खुशी, केक कटिंग और मनोरंजन के साथ किया। पार्क में चहल-पहल और रौनक से के बीच लोगों ने नए साल की शुरुआत सुकून और उल्लास के साथ की। नववर्ष की छुट्टी का असर भी साफ नजर आया। लोग परिवार और दोस्तों के साथ पार्क पहुंचे, जहां बच्चों ने झूलों का आनंद लिया तो बड़ों ने टहलते हुए नए साल की शुभकामनाएं दीं। कई जगह लोगों ने केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी। मोबाइल कैमरों में जश्न के पल कैद होते रहे और पूरे पार्क का नजारा उत्सव जैसा नजर आया।
भीड़ इस कदर हो गई कि हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। दोपहर दो बजे तक एक हजार से अधिक लोगों की पर्ची कट चुकी थी। कर्मियों का कहना था कि यह संख्या शाम तक दो हजार तक पहुंच सकती है। वहीं, जिले के योगमाया, पल्टी देवी, पलटननाथ शिव मंदिर, वटवासिनी गालापुर देवी मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही लोग पहुंच रहे थे। लोगों ने मंदिर में पूजा-अर्चन करके मंगल कामना की।
-- -
बच्चों की उछल-कूद से गुलजार रहे पार्क
शहर के सभी पार्क बच्चों की उछल-कूद से गुलजार रहे। झूले और खेल उपकरणों पर लगी लंबी कतार लगी रही। बच्चों ने फिसलपट्टी, झूले और टॉय ट्रेनों का आनंद लिया। माता-पिता बच्चों के साथ यादगार पल बनाने में जुटे नजर आए। वहीं, परिवारों ने मनाया पिकनिक जैसा माहौल, परिवारों ने साथ बैठकर नाश्ता किया औ केक कटिंग की। बुजुर्गों ने टहलकर स्वास्थ्य और शांति का आनंद लेते हुए नजर आए। दोस्तों के समूह ने सेल्फी और वीडियो बनाकर जश्न को किया। कैद और कुछ फेसबुक पर लाइव होकर खुशी का इजहार करते हुए नजर आए। नए साल की पहली याद, सुबह से शाम तक बना रहा।
-- -
सुरक्षा और व्यवस्था रही दुरुस्त
पार्क में पुलिस और होमगार्ड की मौजूदगी, यातायात को देखते हुए पुलिस मुस्तैद रही। अव्यवस्था रोकने के लिए समय-समय पर निगरानी जारी रहेगा। इसके साथ ही किसी भी अप्रिय घटना से निपटने को प्रशासन सतर्क नजर आया।
-- -
घटनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट, नहीं कर पाए हुड़दंग
शोहरतगढ़। नए साल पर युवक, युवती बच्चे बृहस्पतिवार को बानगंगा बैराज पर पहुंची तो लेकिन बैराज पर पहुंच नहीं पाई। बैराज पर पूर्व में हुए घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस तैनात रही। नए वर्ष पर बानगंगा बैराज का मनमोहन दृश्य को मोबाइल फोन में कैद करने के लिए लोग बेताब रहते है, लेकिन इस बार नए वर्ष पर प्रशासन ने लोगों को आने-जाने के लिए प्रतिबंध कर दिया, जिससे लोग मायूस होकर वापस चले गए। कुछ युवतियां और युवक दूर-दूर से सेल्फी फोटो क्लिक करते हुए देखे गए।
Trending Videos
- जनपद में पूरी रात रही उल्लास सुबह से पार्क, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी लोगों की भीड़
- रात भर दौड़ती रही पुलिस, अधिकारी भी गलियों में भ्रमण करके लेते रहे सुरक्षा का जायजा
सिद्धार्थनगर। साल 2025 को अलविदा करने और नए साल को यादगार बनाने के लिए बुधवार रात से शुरू हुआ जश्न का सिलसिला बृहस्पतिवार को जारी रहा। युवा जश्न में डूबे रहे। रात 12 बजे तक डीजे पर डांस का दौर चलता रहा। होटल और लाॅज में पार्टियों चलीं। 12.1 मिनट पर केक कटने के साथ लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। सोशल मीडिया पर शुरू हुआ बधाई का सिलसिला पूरे दिन चलता है। बृहस्पतिवार सुबह कुछ लोगों ने साल अच्छा बीते इसके लिए मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर जाकर भगवान से सुख समृद्धि की कामना की। पार्क में उमड़ी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि नववर्ष लोगों के लिए सिर्फ तारीख नहीं, बल्कि नई उम्मीदों और खुशियों की शुरुआत है।
नए साल के पहले दिन पार्क, होटल गुलजार रहे। बच्चों के साथ लोग पार्क में धार्मिक स्थल पर पहुंचे। वहीं, रात्रि में जश्न में किसी प्रकार का विवाद न होने पाए, इसके लिए शाम से ही पुलिस विभाग के अधिकारी और थानेदार सड़कों उतर आए और लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम करने की अपील की। इसके साथ ही पूरी रात थानाध्यक्ष, पीआरवी की टीम अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करती रहीं। बाॅर्डर पर भी विशेष चौकसी देखने को मिली। बच्चों की हंसी, परिवारों की मुस्कान और युवाओं का उत्साह इन सबने मिलकर नववर्ष के पहले दिन को यादगार बना दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नववर्ष के पहले ही दिन उद्यान पार्क लोगों की खुशियों का केंद्र बन गया। सुबह से लेकर शाम तक पार्क में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही। परिवार, युवा और बच्चे, सभी ने नए साल का स्वागत हंसी-खुशी, केक कटिंग और मनोरंजन के साथ किया। पार्क में चहल-पहल और रौनक से के बीच लोगों ने नए साल की शुरुआत सुकून और उल्लास के साथ की। नववर्ष की छुट्टी का असर भी साफ नजर आया। लोग परिवार और दोस्तों के साथ पार्क पहुंचे, जहां बच्चों ने झूलों का आनंद लिया तो बड़ों ने टहलते हुए नए साल की शुभकामनाएं दीं। कई जगह लोगों ने केक काटकर एक-दूसरे को बधाई दी। मोबाइल कैमरों में जश्न के पल कैद होते रहे और पूरे पार्क का नजारा उत्सव जैसा नजर आया।
भीड़ इस कदर हो गई कि हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। दोपहर दो बजे तक एक हजार से अधिक लोगों की पर्ची कट चुकी थी। कर्मियों का कहना था कि यह संख्या शाम तक दो हजार तक पहुंच सकती है। वहीं, जिले के योगमाया, पल्टी देवी, पलटननाथ शिव मंदिर, वटवासिनी गालापुर देवी मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही लोग पहुंच रहे थे। लोगों ने मंदिर में पूजा-अर्चन करके मंगल कामना की।
बच्चों की उछल-कूद से गुलजार रहे पार्क
शहर के सभी पार्क बच्चों की उछल-कूद से गुलजार रहे। झूले और खेल उपकरणों पर लगी लंबी कतार लगी रही। बच्चों ने फिसलपट्टी, झूले और टॉय ट्रेनों का आनंद लिया। माता-पिता बच्चों के साथ यादगार पल बनाने में जुटे नजर आए। वहीं, परिवारों ने मनाया पिकनिक जैसा माहौल, परिवारों ने साथ बैठकर नाश्ता किया औ केक कटिंग की। बुजुर्गों ने टहलकर स्वास्थ्य और शांति का आनंद लेते हुए नजर आए। दोस्तों के समूह ने सेल्फी और वीडियो बनाकर जश्न को किया। कैद और कुछ फेसबुक पर लाइव होकर खुशी का इजहार करते हुए नजर आए। नए साल की पहली याद, सुबह से शाम तक बना रहा।
सुरक्षा और व्यवस्था रही दुरुस्त
पार्क में पुलिस और होमगार्ड की मौजूदगी, यातायात को देखते हुए पुलिस मुस्तैद रही। अव्यवस्था रोकने के लिए समय-समय पर निगरानी जारी रहेगा। इसके साथ ही किसी भी अप्रिय घटना से निपटने को प्रशासन सतर्क नजर आया।
घटनाओं को लेकर पुलिस अलर्ट, नहीं कर पाए हुड़दंग
शोहरतगढ़। नए साल पर युवक, युवती बच्चे बृहस्पतिवार को बानगंगा बैराज पर पहुंची तो लेकिन बैराज पर पहुंच नहीं पाई। बैराज पर पूर्व में हुए घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस तैनात रही। नए वर्ष पर बानगंगा बैराज का मनमोहन दृश्य को मोबाइल फोन में कैद करने के लिए लोग बेताब रहते है, लेकिन इस बार नए वर्ष पर प्रशासन ने लोगों को आने-जाने के लिए प्रतिबंध कर दिया, जिससे लोग मायूस होकर वापस चले गए। कुछ युवतियां और युवक दूर-दूर से सेल्फी फोटो क्लिक करते हुए देखे गए।
