{"_id":"6956b63ed4cfa7b27f0fd58d","slug":"siddharthnagar-news-villagers-health-was-checked-by-setting-up-a-camp-and-advice-on-abstinence-was-given-along-with-medication-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-150894-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: कैंप लगाकर जांची ग्रामीणों की सेहत, दवा के साथ दी गई परहेज की सलाह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: कैंप लगाकर जांची ग्रामीणों की सेहत, दवा के साथ दी गई परहेज की सलाह
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Fri, 02 Jan 2026 12:28 AM IST
विज्ञापन
डाक्टरों की टीम ने गांव में कैंप तक पहुंचने में असमर्थ मरीजों के घर जाकर किया जांच। संवा
विज्ञापन
शाहपुर। खुनियांव ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर उर्फ बल्लीजोत गांव के टोला बड़हरा में रहस्यमयी बीमारी से पीड़ित मरीजों को अब राहत की उम्मीद है। बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य की टीम ने गांव में पहुंचकर पीड़ित लोगों के साथ गांव के अन्य लोगों की सेहत भी जांची।
बीमारी से पीड़ित लोगों के दर्द को अमर उजाला ने 30 दिसंबर के अंक में “रहस्यमयी बीमारी ले रही जान... विभाग अनजान” शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। खुनियांव ब्लाॅक क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर उर्फ बल्लीजोत के टोला बड़हरा के ग्रामीणों की जांच सीएमओ के निर्देश पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर की। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली और तीसरे दिन पहुंची टीम ने लकवा, खून की कमी, हाथ पैर में झुनझुनाहट आदि के मरीजों की जांच कर दवा दी। वहीं, जो मरीज कैंप तक नहीं आ सकते थे, डाॅक्टर अजय कुमार चौरसिया ने टीम के साथ उनके घरों पर जाकर जांच कर जरूरी जांच कर दवा इलाज कर दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान कैंप में करीब 37 मरीजों का इलाज किया गया है। डाॅक्टर अजय कुमार चौरसिया ने गांव में लगे कैंप में मरीजों को देसी नल के पानी को उबालकर कर ठंड होने के बाद साफ कपड़े से छान कर पीने का सलाह दी है।
कैंप में मौजूद डाॅ. अजय कुमार चौरसिया ने कहा गांव में लकवे से पीड़ित मरीज के अलावा कमजोरी, खून की कमी, हाथ पैर में झुनझुनाहट आदि बीमारियों के मरीज भी मिले हैं। इसकी रिपोर्ट बनाकर सीएचसी अधीक्षक डाॅ. पीएन यादव को सौंपी जाएगी।
इस दौरान प्रदीप उपाध्याय, ओमप्रकाश, दीपेंद्र चौधरी, जयसिंह, जोगेंद्र कुमार,सुजाता, आदि लोगों मौजूद रहे।
Trending Videos
बीमारी से पीड़ित लोगों के दर्द को अमर उजाला ने 30 दिसंबर के अंक में “रहस्यमयी बीमारी ले रही जान... विभाग अनजान” शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। खुनियांव ब्लाॅक क्षेत्र के ग्राम पंचायत लक्ष्मनपुर उर्फ बल्लीजोत के टोला बड़हरा के ग्रामीणों की जांच सीएमओ के निर्देश पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर की। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली और तीसरे दिन पहुंची टीम ने लकवा, खून की कमी, हाथ पैर में झुनझुनाहट आदि के मरीजों की जांच कर दवा दी। वहीं, जो मरीज कैंप तक नहीं आ सकते थे, डाॅक्टर अजय कुमार चौरसिया ने टीम के साथ उनके घरों पर जाकर जांच कर जरूरी जांच कर दवा इलाज कर दिशा-निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान कैंप में करीब 37 मरीजों का इलाज किया गया है। डाॅक्टर अजय कुमार चौरसिया ने गांव में लगे कैंप में मरीजों को देसी नल के पानी को उबालकर कर ठंड होने के बाद साफ कपड़े से छान कर पीने का सलाह दी है।
कैंप में मौजूद डाॅ. अजय कुमार चौरसिया ने कहा गांव में लकवे से पीड़ित मरीज के अलावा कमजोरी, खून की कमी, हाथ पैर में झुनझुनाहट आदि बीमारियों के मरीज भी मिले हैं। इसकी रिपोर्ट बनाकर सीएचसी अधीक्षक डाॅ. पीएन यादव को सौंपी जाएगी।
इस दौरान प्रदीप उपाध्याय, ओमप्रकाश, दीपेंद्र चौधरी, जयसिंह, जोगेंद्र कुमार,सुजाता, आदि लोगों मौजूद रहे।
