{"_id":"68c5a8d773288f1e8307e3bf","slug":"situation-is-becoming-normal-on-nepal-border-life-is-returning-to-normal-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-144594-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: नेपाल बॉर्डर पर सामान्य होने लगे हालात, पटरी पर लौट रही जिंदगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: नेपाल बॉर्डर पर सामान्य होने लगे हालात, पटरी पर लौट रही जिंदगी
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Sat, 13 Sep 2025 10:54 PM IST
विज्ञापन

बढ़नी सीमा पर नेपाल से आने जाने वालों की गहनता से चेकिंग करते हुए, एसएसबी जवान। संवाद
विज्ञापन
सिद्धार्थनगर/शोहरतगढ़। नेपाल सरकार की तानाशाही एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ काठमांडू से चले जेन जेड के हिंसक आंदोलन की चपेट में भारत के सीमा क्षेत्र से सटे नेपाल के कस्बे भी आ गए थे। आंदोलन के कारण सोमवार से पांच दिनों तक भारतीय कस्बे से सटे नेपाल के कृष्णानगर के बाजार पूरी तरीके से बंद हो गए थे। इससे करोड़ों का व्यापार चौपट हो गया।
हिंसक आंदोलन के बाद जब नेपाली सेना ने शासन व्यवस्था की बागडोर संभाली और नेपाल में कर्फ्यू की घोषणा की, जिससे नेपाल के बाजारों में सन्नाटा पसर गया, लेकिन शुक्रवार से कृष्णानगर के व्यापारियों ने दुकानों को खोलना शुरू किया। लेकिन ग्राहक डर की वजह से बाजार नहीं निकल रहे हैं।
शनिवार को बाजार खुले तो चहल-पहल बढ़ गई। नेपाल के कृष्णानगर बाजार के व्यापारी अफरोज ने बातचीत में बताया कि बाजार खुले हैं, लेकिन ग्राहक अभी भी नहीं पहुंच रहे है।
कपड़ा व्यापारी अमन गुप्ता ने बताया कि नेपाल में आंदोलन की वजह से व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है। व्यापारी श्री राम ने बताया कि ग्राहक नहीं आने के कारण व्यापारियों में निराशा है। एक-दो दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी। खुनुवां में भी आवागमन जारी : खुनुवां। नेपाल की आंतरिक स्थिति शनिवार को सामान्य होने पर भारत-नेपाल सीमा खुनुवां पर आवागमन सामान्य रहा। दोपहिया वाहन और साइकिल सवारों के साथ-साथ दोनों देशों के लोग पैदल परिचय पत्र दिखाकर जाते रहे। वहीं, भारत से नेपाल जाने वाले चार पहिया वाहन अब भी प्रवेश करने से परहेज कर रहे हैं। साथ ही नेपाल के मर्यादपुर और भारत के खुनुवां बाजार में नेपाली ग्राहकों की खरीदारी व आवागमन से रौनक बढ़ गई।
नेपाल स्थित सुठौली भंसार कार्यालय नियमित रूप से संचालित रहा। मालवाहक वाहनों का भंसार कर आगे भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी कपिलवस्तु ने तौलिहवा मुख्यालय की दूरी कम तय करने के लिए छोटे वाहनों के संचालन के निर्देश दिए हैं। वहीं, तौलिहवा मुख्यालय पर रात का कर्फ्यू जारी है, जबकि दिन में जिले भर में निषेधाज्ञा लागू की गई है। वहीं, नेपाल की स्थिति सामान्य होने पर खुनुवां बाॅर्डर पर आवागमन सुचारु हो गया है।
शनिवार को नेपाल की आंतरिक स्थिति कुछ सामान्य होने के बाद भारत-नेपाल सीमा बढ़नी और खुनुवां पर आवागमन सामान्य रूप से जारी रहा। सीमा पर दोपहिया वाहन व साइकिल सवार आते-जाते दिखे रहे हैं।

Trending Videos
हिंसक आंदोलन के बाद जब नेपाली सेना ने शासन व्यवस्था की बागडोर संभाली और नेपाल में कर्फ्यू की घोषणा की, जिससे नेपाल के बाजारों में सन्नाटा पसर गया, लेकिन शुक्रवार से कृष्णानगर के व्यापारियों ने दुकानों को खोलना शुरू किया। लेकिन ग्राहक डर की वजह से बाजार नहीं निकल रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को बाजार खुले तो चहल-पहल बढ़ गई। नेपाल के कृष्णानगर बाजार के व्यापारी अफरोज ने बातचीत में बताया कि बाजार खुले हैं, लेकिन ग्राहक अभी भी नहीं पहुंच रहे है।
कपड़ा व्यापारी अमन गुप्ता ने बताया कि नेपाल में आंदोलन की वजह से व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है। व्यापारी श्री राम ने बताया कि ग्राहक नहीं आने के कारण व्यापारियों में निराशा है। एक-दो दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी। खुनुवां में भी आवागमन जारी : खुनुवां। नेपाल की आंतरिक स्थिति शनिवार को सामान्य होने पर भारत-नेपाल सीमा खुनुवां पर आवागमन सामान्य रहा। दोपहिया वाहन और साइकिल सवारों के साथ-साथ दोनों देशों के लोग पैदल परिचय पत्र दिखाकर जाते रहे। वहीं, भारत से नेपाल जाने वाले चार पहिया वाहन अब भी प्रवेश करने से परहेज कर रहे हैं। साथ ही नेपाल के मर्यादपुर और भारत के खुनुवां बाजार में नेपाली ग्राहकों की खरीदारी व आवागमन से रौनक बढ़ गई।
नेपाल स्थित सुठौली भंसार कार्यालय नियमित रूप से संचालित रहा। मालवाहक वाहनों का भंसार कर आगे भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी कपिलवस्तु ने तौलिहवा मुख्यालय की दूरी कम तय करने के लिए छोटे वाहनों के संचालन के निर्देश दिए हैं। वहीं, तौलिहवा मुख्यालय पर रात का कर्फ्यू जारी है, जबकि दिन में जिले भर में निषेधाज्ञा लागू की गई है। वहीं, नेपाल की स्थिति सामान्य होने पर खुनुवां बाॅर्डर पर आवागमन सुचारु हो गया है।
शनिवार को नेपाल की आंतरिक स्थिति कुछ सामान्य होने के बाद भारत-नेपाल सीमा बढ़नी और खुनुवां पर आवागमन सामान्य रूप से जारी रहा। सीमा पर दोपहिया वाहन व साइकिल सवार आते-जाते दिखे रहे हैं।