{"_id":"6820f3f447c8f7742a080217","slug":"sports-stadium-will-be-rejuvenated-budget-will-be-received-soon-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-137324-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: स्पोर्ट्स स्टेडियम का होगा कायाकल्प, जल्द मिलेगा बजट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: स्पोर्ट्स स्टेडियम का होगा कायाकल्प, जल्द मिलेगा बजट
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 12 May 2025 12:31 AM IST
विज्ञापन


सिद्धार्थनगर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने के लिए सीएसआर प्रोजेक्ट से 2.5 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। इसकी स्वीकृति की उम्मीद जगी है, जिससे खिलाड़ियों को खेल मैदान में चोटिल नहीं होना पड़ेगा। वहीं बैडमिंटन हाॅल व अन्य खेल व्यवस्थाओं में भी सुधार लाया जाएगा।
जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंचाई नहीं होने से ग्राउंड कठोर हो गया है, जबकि जगह-जगह गड्ढे भी बन गए हैं। ऐसे ग्राउंड पर गिरकर खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। अव्यवस्थाओं की मार से खिलाड़ी जिला छोड़कर दूसरे शहर में जाकर प्रैक्टिस करने को मजबूर हैं। जिला प्रशासन ने खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सीएसआर प्रोजेक्ट से 2.5 करोड़ का प्रस्ताव भी भेज दिया था, जिसके जल्द स्वीकृत होने की उम्मीद है।
इससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिलने लगेगी। खेल विभाग ने अपने प्रस्ताव में खेल मैदान की अत्याधुनिक सिंचाई, ग्रांउड के चारों तरफ जाली लगवाने, छोटे व बड़े स्वीमिंग पूल के प्लांट के मरम्मत का कार्य, बाउंड्री के चारों तरफ इंटर लाकिंग का कार्य, प्रशासनिक भवन के मरम्मत, बहुद्देशीय क्रीड़ा हाॅल की मरम्मत, बास्केटबॉल कोर्ट की मरम्मत के साथ ही दर्शक दीर्घा के ऊपर छाजन का कार्य कराया जाएगा। क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहाेत्री ने बताया कि आने वाले वित्तीय वर्ष में बजट स्वीकृत होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
Trending Videos
जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में सिंचाई नहीं होने से ग्राउंड कठोर हो गया है, जबकि जगह-जगह गड्ढे भी बन गए हैं। ऐसे ग्राउंड पर गिरकर खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं। अव्यवस्थाओं की मार से खिलाड़ी जिला छोड़कर दूसरे शहर में जाकर प्रैक्टिस करने को मजबूर हैं। जिला प्रशासन ने खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए सीएसआर प्रोजेक्ट से 2.5 करोड़ का प्रस्ताव भी भेज दिया था, जिसके जल्द स्वीकृत होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिलने लगेगी। खेल विभाग ने अपने प्रस्ताव में खेल मैदान की अत्याधुनिक सिंचाई, ग्रांउड के चारों तरफ जाली लगवाने, छोटे व बड़े स्वीमिंग पूल के प्लांट के मरम्मत का कार्य, बाउंड्री के चारों तरफ इंटर लाकिंग का कार्य, प्रशासनिक भवन के मरम्मत, बहुद्देशीय क्रीड़ा हाॅल की मरम्मत, बास्केटबॉल कोर्ट की मरम्मत के साथ ही दर्शक दीर्घा के ऊपर छाजन का कार्य कराया जाएगा। क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहाेत्री ने बताया कि आने वाले वित्तीय वर्ष में बजट स्वीकृत होने की उम्मीद है।