{"_id":"68223a19c1921c1a0c00b9d9","slug":"suspension-bridge-collapses-in-kapilbastu-worker-dies-siddharthnagar-news-c-227-1-sgkp1033-137360-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: कपिलवस्तु में सस्पेंशन ब्रिज की मिट्टी धंसी, मजदूर की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: कपिलवस्तु में सस्पेंशन ब्रिज की मिट्टी धंसी, मजदूर की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 12 May 2025 11:42 PM IST
विज्ञापन


खुनुवां। सीमा से सटे नेपाल के कपिलवस्तु के विजयनगर ग्रामीण नगर पालिका नंबर एक न्यूलागंज में निर्माणाधीन सस्पेंशन ब्रिज की नींव खोदते समय रविवार शाम मिट्टी ढहने से दो मजदूर दब गए।
उन्हें इलाज के लिए शिवराज बेसिक अस्पताल ले जाया गया, जहां एक मजदूर की मौत हो गई। शिवराज बेसिक अस्पताल चंद्रौटा के प्रबंधन के अनुसार दबे लोगों में 30 वर्षीय केशव थापा नामक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में 48 वर्षीय सरजू लाल चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। कपिलवस्तु के जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस उपाधीक्षक मोहन मणि अधिकारी ने बताया कि उसे आगे के इलाज के लिए बुटवल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि घटना की आगे की जांच जारी है।
विज्ञापन
Trending Videos
उन्हें इलाज के लिए शिवराज बेसिक अस्पताल ले जाया गया, जहां एक मजदूर की मौत हो गई। शिवराज बेसिक अस्पताल चंद्रौटा के प्रबंधन के अनुसार दबे लोगों में 30 वर्षीय केशव थापा नामक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना में 48 वर्षीय सरजू लाल चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। कपिलवस्तु के जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस उपाधीक्षक मोहन मणि अधिकारी ने बताया कि उसे आगे के इलाज के लिए बुटवल भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि घटना की आगे की जांच जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन