{"_id":"6820f0e54b342da6ca02ed09","slug":"temperature-again-crossed-40-humidity-increased-the-trouble-it-became-difficult-to-go-out-siddharthnagar-news-c-227-1-sdn1003-137342-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Siddharthnagar News: तापमान फिर 40 के पार... उमस से बढ़ाई परेशानी, निकलना हुआ दुश्वार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Siddharthnagar News: तापमान फिर 40 के पार... उमस से बढ़ाई परेशानी, निकलना हुआ दुश्वार
संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर
Updated Mon, 12 May 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन


सिद्धार्थनगर। बढ़ते तापमान से जहां लोगों को झुलसाने वाली धूप का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, गर्म हवा मुसीबत बढ़ा रही है। रविवार की देर शाम को जिले के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई, जिससे उन्हें फौरी राहत जरूर मिली, लेकिन इसके बाद उमस और भी बढ़ गई।
रविवार को सुबह से ही तेज धूप के साथ लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। बढ़ते तापमान के बीच लू ने लोगों को परेशान किया। रविवार को उमस की वजह से दोपहर से शाम तक लोग बेहाल रहे। तापमान भी 41 डिग्री पहुंच गया, जिससे लोगों को बाहर निकलने पर झुलसाने वाली धूप का भी सामना करना पड़ा। सख्त गर्मी की वजह से न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई और यह 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। स्थिति यह है कि दिन में धूप का असर रहता है और शाम में उमस शुरू हो जाती है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उमस और गर्मी के कारण रविवार को शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। स्थिति यह थी कि सिद्धार्थ चौक जो आम दिनों में लोगों से गुलजार रहती है और यहां से गाड़ियों के निकलने की जगह नहीं बचती, वहां पर सिर्फ इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आ रहे थे। नेत्र रोग विभाग के डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि तेज धूप से आंखों का बचाव करना आवश्यक है। इसके लिए चश्मे का उपयोग सबसे बेहतर है। लोग अगर धूप में चल रहे हैं तो चश्मा लगाकर चलें। इससे धूप भी नहीं लगेगी और धूल से भी आंखों का बचाव हो जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
रविवार को सुबह से ही तेज धूप के साथ लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। बढ़ते तापमान के बीच लू ने लोगों को परेशान किया। रविवार को उमस की वजह से दोपहर से शाम तक लोग बेहाल रहे। तापमान भी 41 डिग्री पहुंच गया, जिससे लोगों को बाहर निकलने पर झुलसाने वाली धूप का भी सामना करना पड़ा। सख्त गर्मी की वजह से न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई और यह 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। स्थिति यह है कि दिन में धूप का असर रहता है और शाम में उमस शुरू हो जाती है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उमस और गर्मी के कारण रविवार को शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। स्थिति यह थी कि सिद्धार्थ चौक जो आम दिनों में लोगों से गुलजार रहती है और यहां से गाड़ियों के निकलने की जगह नहीं बचती, वहां पर सिर्फ इक्का-दुक्का वाहन ही नजर आ रहे थे। नेत्र रोग विभाग के डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि तेज धूप से आंखों का बचाव करना आवश्यक है। इसके लिए चश्मे का उपयोग सबसे बेहतर है। लोग अगर धूप में चल रहे हैं तो चश्मा लगाकर चलें। इससे धूप भी नहीं लगेगी और धूल से भी आंखों का बचाव हो जाएगा।