सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Siddharthnagar News ›   The area up to 15 km from the border is on the radar... keeping an eye on new arrivals

Siddharthnagar News: बॉर्डर से 15 किमी तक का इलाका रडार पर... नई आमद पर नजर

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Mon, 12 May 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन
The area up to 15 km from the border is on the radar... keeping an eye on new arrivals
loader
- भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सीजफायर के बाद नेपाल के रास्ते घुसपैठ की आशंका में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, तेज हुई जांच-पड़ताल
विज्ञापन
Trending Videos


सिद्धार्थनगर। सीजफायर की घोषणा के बाद भी भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बरकरार है। ऐसे माहौल में नेपाल सीमा से संदिग्धों की घुसपैठ की आशंका को देखते हुए खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं। सीमावर्ती क्षेत्र के भारत और नेपाल के 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव-कस्बों में बीते 20 दिन में बाहर से आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। हाल के दिनों में होटल-लॉज में भी ठहरने वालों की भी निगरानी की जा रही है। रविवार को भी जांच और निगरानी जारी रही।
नेपाल के सीमावर्ती इलाकों की पगडंडियों से घुसपैठ करते विदेशी नागरिक अक्सर पकड़े जाते हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण हालात के में इसकी आशंका और बढ़ गई है, इस लिहाज से जांच और निगरानी तेज कर दी गई है। बॉर्डर पूरी तरह खुला हुआ है, इसी का नतीजा है कि विदेशी नागरिक घुसपैठ करने की कोशिश करते हैं। घुसपैठ की कोशिश में सीमावर्ती इलाकों से चीन, नाइजीरिया, हांगकांग सहित कई देशों के नागरिक पकड़े जा चुके हैं। लिहाजा बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां हमेशा मुस्तैद रहती हैं लेकिन इन दिनों सतर्कता बढ़ा दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बॉर्डर पर कड़ी निगरानी के साथ ही सीमा पार से हर आने जाने वाले की जांच की जा रही है। वहीं ,खुफिया विंग भी अलर्ट मोड में है। भारत ही नहीं बल्कि, नेपाल की खुफिया एजेंसियां भी सीमावर्ती इलाके में अलर्ट मोड पर हैं। सूत्रों के मुताबिक भारत और नेपाल के सीमावर्ती 15 किलोमीटर के दायरे के गांव-कस्बों, होटल व लॉज पर खुफिया एजेंसियों की नजर है। अलग-अलग टीमें बॉर्डर पर हाल ही में आने वाले या दो-तीन दिन से दिख रहे नए लोगों पर नजर रख रही हैं। उनकी हरकतें पुख्ता होने के बाद टीमें कार्रवाई करेंगी।
खंगाले जा रहे होटलों के विजिटर रजिस्टर
पांच से अधिक खुफिया एजेंसियां बॉर्डर पर जांच और निगरानी में जुटी हुईं हैं। बताया जा रहा है कि नियमित होटल और लाज की जांच करके विजिटर रजिस्टर खंगाले जा रहे हैं। नेपाल के सीमावर्ती जिलों में भारतीय सुरक्षा एजेंसियां 126 चेक प्वाइंट तय करके निगरानी कर रहीं हैं। वहीं, नेपाल की तरफ से भी सिद्धार्थनगर और महराजगंज से जुड़े सीमावर्ती इलाकों में 44 चेक प्वाइंट बनाए गए हैं। एसएसबी, स्थानीय थाने की पुलिस, पीएसी के जवानों के साथ नेपाल की पुलिस लगातार चेकिंग कर रही है। इस दरम्यान कोई संदिग्ध व्यक्ति या समान नहीं पकड़ा गया है।

जांच के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल
शोहरतगढ़/ ढेबरुआ। रक्सौल बॉर्डर पर चीनी नागरिकों के संदिग्ध गतिविधियों में पकड़े जाने के बाद भारत-नेपाल सीमा के बढ़नी, कोटिया और खुनुवां में सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है। रविवार को भी जिले की 68 किमी लंबी सीमा पर जांच अभियान जारी रहा। बढ़नी सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की 50वीं वाहिनी और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने नेपाल से आने-जाने वाले लोगों की तलाशी ली और वाहनों में रखे बॉक्स और दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। जानकारी के अनुसार भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और रक्सौल बॉर्डर पर हाल ही में पकड़े गए चार संदिग्ध चीनी नागरिकों के पास से कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मैप बरामद होने से खुफिया एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है। इन घटनाओं के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। सीमा पर संयुक्त टीम शिफ्टवार मार्च कर रही है, रात के समय भी टीम पेट्रोलिंग कर रही है और सीमावर्ती इलाकों के नागरिकों से अपील कर रही है कि यदि कोई नया या संदिग्ध चेहरा नजर आए तो तुरंत पुलिस या सुरक्षा बलों को सूचित करें। रविवार को बजहा, अलीगढ़वा और ककरहवा बार्डर पर भी चौकसी दिखी।


बढ़नी सहित शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में सीमा पर तैनात एसएसबी के सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, किसी भी व्यक्ति को बिना पूर्ण जांच के आने-जाने नही दिया जा रहा है। बॉर्डर पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच मेटल डिटेक्टर, डॉग स्वायड और विशेष तकनीकी उपकरणों की मदद से की जा रही है।
- सीओ सुजीत राय, सीओ शोहरतगढ़
नेपाल का सशस्त्र बल, पुलिस टीम और अन्य एजेंसियां लगातार बॉर्डर पर जांच कर रहीं हैं। संदिग्ध दिखने वालों से पूछताछ की जा रही है। बॉर्डर पर संयुक्त गश्त की जा रही है। कई स्तर से सीमावर्ती इलाकों में जांच की जा रही है। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु मिलती है तो जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
- मोहन मणि अधिकारी, डीएसपी, कपिलवस्तु

चौकसी के साथ संयुक्त गश्त, पगडंडियों पर विशेष नजर

महराजगंज/सोनौली। भारत पाकिस्तान युद्ध विराम की घोषणा के बाद भी भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी जारी है। संयुक्त गश्त के जरिए पगडंडियों पर नजर रखी जा रही है। आईडी जांच के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। जनपद की 84 किलोमीटर सीमा पर अलर्ट जारी है। नो-मैंस लैंड पर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां गश्त कर रहीं हैं। आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सोनौली सीमा पर रविवार को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ नेपाल सशस्त्र बल और नेपाली पुलिस ने सीमा पर संयुक्त गश्त कर हर आने जाने वाले की जांच की। जिनके पास आईडी कार्ड है उसी को आने और जाने की अनुमति दी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बॉर्डर क्षेत्र के होटल और ढाबों पर भी जांच कर संदिग्ध लोगों की पहचान की जा रही है। नौतनवा सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं सीमा क्षेत्र पर कड़ी नजर रखी जा रही है साथ ही जांच और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
पारंपरिक रास्तों के साथ पगडंडियों पर भी नजर
ठूठीबारी। भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस टीम नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार गश्त कर रही है। सभी चेक पोस्ट पर संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पारंपरिक रास्तों के साथ पगडंडियों जैसे गैर-परंपरागत मार्गों पर भी नजर बनाए हुए हैं। सीओ निचलौल अनुज कुमार सिंह ने बताया कि सीमावर्ती इलाके में पेट्रोलिंग जारी है। आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। भारत-नेपाल सीमा के मुख्य मार्गों पर गहन जांच हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed