सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Siddharthnagar News ›   When Seema Haider took the name of Khunwan, the vigil on the border increased

Pakistani Seema Haider: जांच एजेंसियों की पूछताछ में सीमा हैदर ने लिया खुनवां का नाम, सरहद पर बढ़ गई चौकसी

संवाद न्यूज एजेंसी, सिद्धार्थनगर। Published by: गोरखपुर ब्यूरो Updated Fri, 21 Jul 2023 04:23 PM IST
सार

सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि सीमा पर जांच की जा रही है। सीमावर्ती थानों की पुलिस के अलावा एसएसबी के जवान भी चेकिंग कर रहे हैं। अभी तक इस संबंध में कोई लिखित आदेश नहीं आया है। फिर भी जांच तेज कर दी गई है। हर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

विज्ञापन
When Seema Haider took the name of Khunwan, the vigil on the border increased
सीमा और सचिन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के सिद्धार्थनगर के खुनुवां बार्डर के रास्ते नेपाल से भारत पहुंचने के एसटीएफ के इनपुट के बाद सरहद पर चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसबी और सीमावर्ती थाने की पुलिस ने बार्डर पर संयुक्त रूप से चेकिंग शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को दोनों देशों से आने-जाने वालों की मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। पहचान पत्र की जांच के साथ ही लोगों से आने-जाने का कारण भी पूछा जा रहा है।

Trending Videos


जिले से लगने वाली 68 किलोमीटर भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह से खुली हुई है। यहां मुख्य मार्गों के अलावा पगड़ंडी के रास्ते से भी लोग आते-जाते हैं। इस खुली सरहद का लाभ अकसर देश विरोधी तत्व उठाते रहे हैं। जब भी देश के किसी हिस्से में आतंकी हमला या बड़ी घटना होती है तो सीमा पर सख्ती बढ़ा दी जाती है। लेकिन बृहस्पतिवार को सीमा पर एकाएक सघन चेकिंग और मेटल डिटेक्टर मशीन से जांच के बाद ही एक-एक व्यक्ति को प्रवेश दिया जाने लगा। दोनों देशों से आने-जाने वालों का पहचान पत्र देखा जाने लगा। आने-जाने का कारण, लौटकर आने का समय डायरी में नोट किया जाने लगा। यह कार्य एसएसबी और सीमावर्ती पुलिस के जवान कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसे भी पढ़ें: इस मंदिर में ब्रिटिश हुकूमत के अंग्रेज अफसर भी टेकते थे माथा, इतिहास जानकर हो जाएंगे हैरान

सख्ती के पीछे की वजह पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के खुनुवां बार्डर से नेपाल से भारत प्रवेश करना है। सूत्रों के मुताबिक यूपीएटीएस की पूछताछ में सीमा हैदर ने स्वीकार किया है कि वह 12 मई को नेपाल के पोखरा से बस पकड़ कर रूपनेदही खुनुवां बार्डर तक आई और भारतीय सीमा में प्रवेश करके लखनऊ और आगरा होते हुए 13 मई को गौतमबुद्धनगर के रबूपुरा पहुंच गई। सीमा हैदर के राज खोलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बार्डर पर सख्ती बढ़ा दी है। चेंकिग शुरू कर दी है।

सीमा ने कहीं बुटवल वाया दिल्ली जाने वाली बस से तो नहीं लांघी सीमा

नेपाल से जुड़े सूत्रों की माने तो नेपाल के बुटवल के लिए दिल्ली की स्पेशल बस चलती है। 12 मई को भी एक बस बुटवल से दिल्ली गई थी। आशंका है कि सीमा हैदर पोखरा से बुटवल पहुंची हो और स्पेशल बस में सवारी होकर खुनुवां होते हुए भारतीय सीमा में प्रवेश कर गई होगी।

यह बस उसके लिए इसलिए सुरक्षित है कि इसमें खुनुवां बार्डर पर पहुंचने के बाद सामान की चेकिंग नहीं होती है। न ही सवारियों की चेकिंग की जाती है। अगर चेकिंग होती तो सीमा लांघने से पहले सीमा पुलिस के हत्थे चढ़ गई होती।

इसे भी पढ़ें: देवरिया के लिए रवाना हुआ शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट पर दिया गया सम्मान

बस के लिए बनने वाली लिस्ट से चल सकता है पता
जानकारी के अनुसार, नेपाल के बुटवल से जो बस चलती है, उसमें सवार होने वाले यात्रियों की लिस्ट तैयार की जाती है। यह लिस्ट सबसे पहले नेपाल के सोठवली भंसार कार्यालय में बनाई जाती है। खुनुवां बार्डर पर पहुंचने के बाद एक लिस्ट सुरक्षा एजेंसी को और एक लिस्ट कस्टम कार्यालय को बस के परिचालक की ओर से दी जाती है, ताकि अगर कोई घटना हो तो लिस्ट के जरिए जानकारी मिल सके। इस लिस्ट के बारे में जब जानने की कोशिश की गई तो कस्टम और सुरक्षा एजेंसी के जिम्मेदारों ने कहा कि इसके बारे में किसी बाहरी व्यक्ति को जानकारी नहीं दी जाती है। मंत्रालय के मांगने पर सूची दी जाती है।

 

महराजगंज नजदीक, तो क्यों चुना 40 किमी दूर खुनुवां बार्डर

सीमा हैदर ने एसटीएफ की पूछताछ में पोखरा से खुनुवां होकर सिद्धार्थनगर की सीमा में प्रवेश करने की बात कही है। जबकि पोखरा से महराजगंज जनपद का सोनौली बार्डर नजदीक है। पोखरा से उसकी दूरी 160 किलोमीटर है। वहीं, पोखरा से खुनुवां बार्डर की दूरी 200 किलोमीटर है।

ऐसे में सावल यह है कि आखिरी सीमा हैदर ने खुनुवां बार्डर को ही क्यों चुना? जबकि सोनौली के लिए नेपाल से तमाम साधन हैं। कहीं ऐसा तो नहीं है कि सीमा ने भारत में प्रवेश करने वाले हर रास्ते के बारे में जानकारी लेने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल किया? या फिर कोई उसके संपर्क में था, जो सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए इस रास्ते से होकर जाने के लिए उसे जानकारी दे रहा था?

इसे भी पढ़ें: साहब... राप्ती तेजी से कर रही है कटान, देखिए नहीं तो तबाह कर देगी

सुरक्षा एजेंसियों ने डाला डेरा

सूत्रों की मानें तो सीमा हैदर का कनेक्शन खुनुवां बार्डर से जुड़ने के बाद खुफिया विभाग की कई एजेंसियों ने सरहद पर डेरा जमा लिया है। बृहस्पतिवार को वह नेपाल से भारत और भारत से नेपाल में कड़ी से कड़ी जोड़ते रहे। कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला गया।

इसे भी पढ़ें: भारत सरकार का बड़ा कदम: नेपाल चावल निर्यात करने पर लगा प्रतिबंध, पहले लगाई थी 20 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी

सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि सीमा पर जांच की जा रही है। सीमावर्ती थानों की पुलिस के अलावा एसएसबी के जवान भी चेकिंग कर रहे हैं। अभी तक इस संबंध में कोई लिखित आदेश नहीं आया है। फिर भी जांच तेज कर दी गई है। हर संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।

एसएसबी 43वीं वाहिनी कमांडिंग अधिकारी शक्ति सिंह ने कहा कि एसएसबी की ओर से हमेशा चेकिंग की जाती है। सीमा पार से आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर निगाह रहती है। संदिग्धों से पूछताछ भी की जाती है। रही बात पाकिस्तानी महिला के मामले में तो इस संबंध में चेकिंग या जांच के लिए अभी कोई लिखित आदेश नहीं मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed