{"_id":"68c1c27a3a1e2965bb0aae20","slug":"a-bully-occupies-a-womans-house-complaint-to-sdm-sitapur-news-c-102-1-stp1003-140036-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: महिला के आवास पर दबंग का कब्जा, एसडीएम से शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: महिला के आवास पर दबंग का कब्जा, एसडीएम से शिकायत
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Wed, 10 Sep 2025 11:54 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
मिश्रिख (सीतापुर)। भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने बुधवार को एसडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्रा को मांगपत्र दिया। इसमें कहा गया कि जरिगवां निवासी महिला ममता उर्फ रामभोली का आवास गांव निवासी रिंकू उर्फ रजनीश ने किराये पर तथा खेत ठेके पर लिया था। महिला के पति की मौत के बाद उक्त दबंग ने किराया और फसल देना बंद कर दिया और उसमें आवास में निर्माण कराकर क्लीनिक चला रहा है। साथ ही खेत पर भी कब्जा कर लिया है।
मांग पत्र में एक सप्ताह में महिला का आवास व जमीन कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई। साथ ही मांग न पूरी होने पर तहसील में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है। इस मौके पर संघर्ष मोर्च के जिलाध्यक्ष डाॅ. अजय पाल, महासचिव सचिन यादव, अमित, प्रशांत, मनोज वर्मा, संतराम, अशोक राठौर आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
मांग पत्र में एक सप्ताह में महिला का आवास व जमीन कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई। साथ ही मांग न पूरी होने पर तहसील में धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है। इस मौके पर संघर्ष मोर्च के जिलाध्यक्ष डाॅ. अजय पाल, महासचिव सचिन यादव, अमित, प्रशांत, मनोज वर्मा, संतराम, अशोक राठौर आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन