{"_id":"68c70ee0956392b76107ddf7","slug":"hindu-organizations-got-angry-after-finding-remains-of-cows-sitapur-news-c-102-1-stp1002-140337-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: गोवंश के अवशेष मिलने पर भड़के हिंदूवादी संगठन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: गोवंश के अवशेष मिलने पर भड़के हिंदूवादी संगठन
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन

थाने में एकजुट हिंदूवादी संगठन।
विज्ञापन
सीतापुर। अटरिया थाना क्षेत्र में शनिवार को गोवंश के अवशेष मिलने पर हिंदूवादी संगठन भड़क उठे। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने अटरिया थाने में हंगामा किया। अटरिया थाना प्रभारी से प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई। देर शाम एएसपी दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह ने पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह शांत कराया।
करीब आधे घंटे तक हंगामा चला। पुलिस ने अज्ञात लोगों विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अटरिया में नेशनल हाईवे व रेलवे पटरी के बीच कबरन गांव के पास नहर के करीब शनिवार को ग्रामीणों ने गोवंश के अवशेष देखकर पुलिस को सूचना दी। सीओ सिधौली कपूर कुमार व अटरिया थाना प्रभारी उमाकांत शुक्ल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाए।
गोवंश के अवशेष मिलने की खबर पाते ही विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोश जताया। इसके बाद थाने पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
जानकारी होने पर एएसपी दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह अटरिया थाने पहुंचे। प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर जल्द मामले के खुलासे का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। बजरंग दल के जिला सह संयोजक अजय दीक्षित समेत राममोहन शुक्ला, शिवम मिश्रा, बच्चे प्रसाद बाजपेई, रवि सिंह, अभिषेक, अजय सिंह आदि ने पुलिस को सामूहिक रूप से तहरीर दी। अटरिया थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। सीओ सिधौली के नेतृत्व में खुलासे के लिए टीम गठित की गई है।

Trending Videos
करीब आधे घंटे तक हंगामा चला। पुलिस ने अज्ञात लोगों विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अटरिया में नेशनल हाईवे व रेलवे पटरी के बीच कबरन गांव के पास नहर के करीब शनिवार को ग्रामीणों ने गोवंश के अवशेष देखकर पुलिस को सूचना दी। सीओ सिधौली कपूर कुमार व अटरिया थाना प्रभारी उमाकांत शुक्ल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य जुटाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोवंश के अवशेष मिलने की खबर पाते ही विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोश जताया। इसके बाद थाने पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
जानकारी होने पर एएसपी दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह अटरिया थाने पहुंचे। प्रदर्शनकारियों से वार्ता कर जल्द मामले के खुलासे का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। बजरंग दल के जिला सह संयोजक अजय दीक्षित समेत राममोहन शुक्ला, शिवम मिश्रा, बच्चे प्रसाद बाजपेई, रवि सिंह, अभिषेक, अजय सिंह आदि ने पुलिस को सामूहिक रूप से तहरीर दी। अटरिया थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। सीओ सिधौली के नेतृत्व में खुलासे के लिए टीम गठित की गई है।