{"_id":"6908fc04bbae24cc9700939b","slug":"baba-jaigurudevs-followers-will-gather-in-satsang-from-today-sitapur-news-c-102-1-stp1003-143463-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: सत्संग में आज से जुटेंगे बाबा जयगुरुदेव के अनुयायी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Sitapur News: सत्संग में आज से जुटेंगे बाबा जयगुरुदेव के अनुयायी
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर             
                        
       Updated Tue, 04 Nov 2025 12:31 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
            
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                झरेखापुर । सीतापुर-लखीमपुर स्टेट हाइवे पर टेडवा चिलौला में बाबा जयगुरुदेव के शिष्य बाबा उमाकांत जी महाराज का दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम मंगलवार 4 नवंबर से शुरू होगा। इसे सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता सोमवार को इसकी तैयारियों को चाक-चौबंद बनाने में जुटे रहे। मंगलवार सुबह छह बजे से सत्संग का कार्यक्रम होगा।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                   
                                 
                
तैयारियों का जायजा लेने के लिए बाबा उमाकांत महाराज का काफिला सोमवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। महाराज जी के ठहरने की व्यवस्था उमराव पैलेस में की गई है। मंच को सफेद और गुलाबी रंग से सजाया गया है। सत्संग लाभ लेने के लिए जिले के बाहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयोजन स्थल पर पहुंचने लगे हैं।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
आयोजकों ने इस दौरान नामदान लेने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई है। प्रशासन की तरफ से भी आयोजन स्थल पर जुटने वाली कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए पुलिस व पीएसी लगाई गई है। संस्था की तरफ से आकस्मिक इलाज के लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। सत्संगी अवधेश कटियार ने बताया कि मंगलवार सुबह छह बजे से सत्संग व नामदान कार्यक्रम होगा, जो नौ बजे तक चलेगा तथा शाम को तीन बजे से छह बजे तक सत्संग का कार्यक्रम होगा।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
        
Trending Videos
 
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                तैयारियों का जायजा लेने के लिए बाबा उमाकांत महाराज का काफिला सोमवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। महाराज जी के ठहरने की व्यवस्था उमराव पैलेस में की गई है। मंच को सफेद और गुलाबी रंग से सजाया गया है। सत्संग लाभ लेने के लिए जिले के बाहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयोजन स्थल पर पहुंचने लगे हैं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            आयोजकों ने इस दौरान नामदान लेने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई है। प्रशासन की तरफ से भी आयोजन स्थल पर जुटने वाली कार्यकर्ताओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए पुलिस व पीएसी लगाई गई है। संस्था की तरफ से आकस्मिक इलाज के लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। सत्संगी अवधेश कटियार ने बताया कि मंगलवार सुबह छह बजे से सत्संग व नामदान कार्यक्रम होगा, जो नौ बजे तक चलेगा तथा शाम को तीन बजे से छह बजे तक सत्संग का कार्यक्रम होगा।